Advertisement
Advertisement
Advertisement

लोढ़ा समिति के फैसले का सम्मान करेगा बीसीसीआई : अध्यक्ष जगमोहन डालमिया

14 जुलाई | बीसीसीआई के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने लोढ़ा समिति के फैसले के बारे में कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का बीसीसीआई सम्मान करेगा। लोढ़ा समिति ने आईपीएल-2013 से जुड़े सट्टेबाजी और स्पॉट फिक्सिंग के मामले में

Advertisement
BCCI will abide by Lodha verdict, says president D
BCCI will abide by Lodha verdict, says president D ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 14, 2015 • 12:57 PM

14 जुलाई | बीसीसीआई के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने लोढ़ा समिति के फैसले के बारे में कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का बीसीसीआई सम्मान करेगा। लोढ़ा समिति ने आईपीएल-2013 से जुड़े सट्टेबाजी और स्पॉट फिक्सिंग के मामले में सजा सुनाते हुए चेन्नई सुपर किंग्स औऱ राजस्थान रॉयल्स की टीम को 2 साल के लिए निलंबित कर दिया है तथा साथ ही सट्टेबाजी में दोषी पाए गए गुरूनाथ मयप्पन औऱ राज कुंद्रा को आजीवन प्रतिबंध लगा दिया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 14, 2015 • 12:57 PM

समिति ने कहा कि इन दो फ्रेंचाइजी टीमों से जुड़े खिलाड़ी आईपीएल के आने वाले संस्करणों के लिए अपनी मनमर्जी से किसी भी टीम के साथ करार कर सकते हैं। डालमिया ने एक बयान जारी करते हुए कहा, "बीसीसीआई सुप्रीम कोर्ट के फैसलों का सम्मान करता है। बोर्ड फैसले की पूरी कॉपी पढ़ने के बाद अपनी राय जाहिर करेगा और उसी के आधार पर फैसला लिया जाएगा।"

डालमिया ने आगे कहा कि बोर्ड क्रिकेट में पारदर्शिता, जवाबदेही के पक्षधर है और इस खेल को तथा इससे जुड़े संचालन को साफ बनाए रखने के लिए जो भी बन पड़ेगा करेगा।
बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने भी डालमियां के बयान का समर्थन किया। ठाकुर ने कहा, "हम इस बारे में सर्वसम्मत फैसला लेंगे। यह फैसला पूरी तरह पारदर्शी होगा। हम खेल को सही दिशा में ले जाने के लिए तैयार हैं।"

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement