Advertisement

चेन्नई और राजस्थान टीमों के भविष्य का फैसला बीसीसीआई करेगा: आरएम लोढ़ा

16 जुलाई(नई दिल्ली)| आईपीएल-2013 से जुड़े सट्टेबाजी और स्पॉट फिक्सिंग मामले में ऐतिहासिक फैसला सुनाने वाली लोढ़ा समिति के प्रमुख न्यायमूर्ति आरएम लोढ़ा (सेवानिवृत) ने कहा है कि दो साल के निलम्बित की गई फ्रेचाइजी टीमों के भविष्य का फैसला

Advertisement
BCCI will decide what to do with CSK and Royals R.
BCCI will decide what to do with CSK and Royals R. ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 16, 2015 • 02:24 PM

16 जुलाई(नई दिल्ली)| आईपीएल-2013 से जुड़े सट्टेबाजी और स्पॉट फिक्सिंग मामले में ऐतिहासिक फैसला सुनाने वाली लोढ़ा समिति के प्रमुख न्यायमूर्ति आरएम लोढ़ा (सेवानिवृत) ने कहा है कि दो साल के निलम्बित की गई फ्रेचाइजी टीमों के भविष्य का फैसला अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के हाथ में है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 16, 2015 • 02:24 PM

समिति ने आईपीएल की चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी टीमों को लीग से दो साल के लिए निलम्बित करने की सिफारिश की है। साथ ही समिति ने इस मामले में दोषी करार दिए गए सीएसके के टीम अधिकारी गुरूनाथ मयप्पन और रॉयल्स के सहमालिक राज कुंद्रा पर आजीवन प्रतिबंध लगाने का फैसला सुनाया।

लोढ़ा ने एक समाचार चैनल से बातचीत के दौरान कहा, "हमने अपना काम कर दिया है। अब बीसीसीआई को फैसला करना है कि वह सीएसके और रॉयल्स को लीग से हटाता है या नहीं। इस मामले में सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश बिल्कुल साफ हैं।"

यह पूछे जाने पर कि समिति ने खुद इन दो टीमों को प्रतिबंधित क्यों नहीं किया, लोढ़ा ने कहा कि ऐसा करना समिति के लिए अपने लिए तय अधिकार क्षेत्र से बाहर जाना होता।

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement