बेंगलुरू, 30 जून (CRICKETNMORE): अगले महीने वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान बनाए गए अजिंक्य रहाणे का मानना है कि इस खेल में तकनीकी रूप से सही होने से ज्यादा जरूरी मानसिक रूप से मजबूत और एकाग्र होना है। टीम के नए कोच दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले के मार्ग दर्शन में भारतीय टीम नौ जुलाई को सेंट किट्स में दो दिवसीय अभ्यास मैच के साथ वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत करेगी। इसके बाद वह दूसरा मैच 14 जुलाई को इसी जगह खेलेगी, यह मैच दिन दिवसीय होगा।
बीसीसीआई डॉट टीवी ने रहाणे के हवाले से लिखा, "तकनीक काफी जरूरी है, लेकिन मेरा मानना है कि तकनीक से ज्यादा आप मानसिक तौर पर कितने मजबूत और कितने एकाग्र हैं, यह ज्यादा जरूरी है। मेरा मानना है कि यह 85 प्रतिशत दिमाग का खेल है।"
उन्होंने कहा, "मैं अभ्यास के दौरान अपनी तकनीक पर ध्यान देता हूं, लेकिन जब मैं खेल नहीं रहा तब मैं अपने आप को मानसिक रूप से कितना मजबूत बनाता हूं यह बेहद जरूरी है।"