पाकिस्तान सुपर लीग के 11वें मैच में कराची किंग्स का सामना पेशावर ज़ाल्मी से हो रहा है जहां पेशावर की बल्लेबाज़ी के दौरान एक मज़ेदार घटना देखने को मिली। ये वाक्या तब देखने को मिला जब बेन कटिंग बल्लेबाज़ी कर रहे थे और उनकी गर्लफ्रेंड स्टैंड में बैठे उनका मैच देख रही थी।
दरअसल, हुआ ये कि 14वें ओवर की चौथी गेंद कटिंग की ऑफ स्टंप के पास से गुजरते हुए निकल गई और तभी विकेटकीपर के हाथ लगने से गिल्लियां गिर गई। पहली बार देखने में ऐसा लगा कि शायद बेन कटिंग बोल्ड हो गए हैं और कराची के फील्डर्स को भी यही लगा कि कटिंग आउट हो गए हैं।
तभी कैमरामैन ने अपना फोकस कटिंग की गर्लफ्रेंड एरिन होलैंड पर कर दिया और इस दौरान उन्हें काफी दुखी देखा गया क्योंकि उन्हें भी ये लगा था कि कटिंग आउट हो चुके हैं लेकिन उसके बाद जब बार-बार टीवी रिप्ले में देखा गया तो पता चला कि गिल्लियां विकेटकीपर साहिबज़ादा फरहान के हाथ लगने से गिरी थीं।