ओली पोप,बेन डकेट और जैक क्रॉली ने तिकड़ी ने शतक जड़कर रचा इतिहास, 148 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
Ben Duckett, Zak Crawley, and Ollie Pope: जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले जा रहे इकलौते टेस्ट मैच में इंग्लैंड के लिए पहले दिन पहली पारी में ओली पोप ने नाबाद 169 रन (नंबर 3), बेन डकेट (नंबर 2) ने 140 रन

Ben Duckett, Zak Crawley, and Ollie Pope: जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले जा रहे इकलौते टेस्ट मैच में इंग्लैंड के लिए पहले दिन पहली पारी में ओली पोप ने नाबाद 169 रन (नंबर 3), बेन डकेट (नंबर 2) ने 140 रन और जैक क्रॉली (नंबर 1) ने 124 रन की पारी खेली। इसके साथ ही इस तिकड़ी के नाम अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
टेस्ट क्रिकेट के 148 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब दो बार एक टीम के पहले 3 बल्लेबाजों ने एक पारी में शतक जड़ने का कारनामा किया है। पोप, डकेट और क्रॉली तीनों ने इससे पहले 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में एक पारी में शतक लगाए थे।
Ben Duckett, Zak Crawley, and Ollie Pope become the first top three to score centuries in the same Test innings twice.
— All Cricket Records (@Cric_records45) May 22, 2025
• First time vs Pakistan in 2022
• Second time vs Zimbabwe in 2025* pic.twitter.com/rWyF2izYNL
गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पहले दिन के अंत तक इंग्लैंड ने 88 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 498 रन का विशाल स्कोर बनाया। यह टेस्ट मैच के पहले दिन किसी भी टीम द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर भी इंग्लैंड की टीम है।
England scored second-highest total on the first day of a Test
— All Cricket Records (@Cric_records45) May 22, 2025
Most runs by teams on Day 1
506 by vs , 2022
498 by vs , 2025*
494 by vs , 1910
482 by vs , 2012
475 by vs , 1934 pic.twitter.com/5vwDQyFt1O
इन तीनों के शतक के अलावा जो रूट ने 34 रन की पारी खेली।
इंग्लैंड की शुरूआत शानदार रही और डकेट और क्रॉली की जोड़ी ने मिलकर पहले विकेट के लिए 41.3 ओवर में 231 रन जोड़े। इसके बाद डकेट और पोप ने दूसरे विकेट के लिए 137 रन और पोप और रूट ने तीसरे विकेट के लिए 111 रनों की साझेदारी की।
Also Read: LIVE Cricket Score
बता दें कि 22 साल बाद इंग्लैंड औऱ जिम्बाब्वे के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है।