ICC Test Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट कांउसिल द्वारा बुधवार (30 जुलाई) को जारी गई पुरुष टेस्ट रैंकिंग में ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को फायदा हुआ है। दोनों ने ही खिलाड़ियों मैनचेस्टर में खेले गए एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में गेंद और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया था।
स्टोक्स ऑलराउंडर की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए हैं, जो दिसंबर 2022 के बाद उनकी बेस्ट रैंकिंग है। स्टोक्स ने चौथे टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ 141 रन की पारी खेली थी और 6 विकेट लिए थे, जिसमें पहली बारी में 5 विकेट शामिल थे। स्टोक्स बल्लेबाजी रैंकिंग में 34वें नंबर पर और गेंदबाजी में 42वें नंबर पर आ गए हैं।
टेस्ट ऑलराउंडर की रैंकिंग में नंबर 1 पर बने हुए जडेजा ने अपनी बढ़त और अधिक कर ली है। दूसरे नंबर पर काबिज बांग्लादेश के मेहदी हसन से अब उनके 117 रेटिंग पॉइंट्स ज्यादा हो कर कुल 422 हो गए हैं। इसके अलावा बल्लेबाजी रैंकिंग में 29वें नंबर पर और गेंदबाजी में 14वें नंबर पर आ गए हैं। जडेजा ने मैनचेस्टर टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद 107 रन बनाए थे औऱ 4 विकेट चटकाए थे।