WATCH लाइव मैच में एक दूसरे के खिलाफ बहस कर बैठे बेन स्टोक्स- स्टुअर्ट ब्रॉड !

29 दिसंबर। सेंचुरियन में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड के दो दिग्गज स्टुअर्ट ब्रॉड और बेन स्टोक्स एक दूसरे के साथ कहा- सुनी करते हुए देखे गए हैं। बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के तीसरे दिन ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान बेन स्टोक्स अपने साथी खिलाड़ी स्टुअर्ट ब्रॉड पर किसी बात कर बहस करते हुए नजर आए। स्टुअर्ट ब्रॉड भी बेन स्टोक्स के साथ बहस जारी रखते है।
वहीं इस बहस को देखकर कमेंटेटर भी नहीं समझ पा रहे थे कि आखिर में दोनों के बीच ऐसा क्या हुआ। हालांकि दोनों के बीच हुई यह लड़ाई बहस का मुद्दा नहीं बनी।
Trending
इस समय इंग्लैंड की टीम चौथे दिन लक्ष्य का पीछा कर रही हैं। सेंचुरियन में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच जीतने के लिए इंग्लैंड को 212 रनों की दरकार है। दूसरी पारी में इंग्लैंड के 3 विकेट गिर चुके हैं। साउथ अफ्रीकी टीम की दूसरी पारी 272 रनों पर सिमट गई है। ऐसे में अब इंग्लैंड की टीम संभल कर लक्ष्य का पीछा कर रही है।
What did I miss? pic.twitter.com/0xWqxQv5Gw
— Kourageous (@AN_EVILSOUL) December 28, 2019