एशेज 2023 सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए दूसरी पारी में 371 रन का लक्ष्य मिला था। हालांकि पूरी टीम 5वें दिन 327 के स्कोर पर सिमट गयी। टीम की तरफ से कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने दूसरी पारी में बेहतरीन शतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की लेकिन वो नाकाम रहे। लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट मैच में स्टोक्स ने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। स्टोक्स टेस्ट में लक्ष्य का पीछा करते हुए नंबर 6 या उससे निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए हाईएस्ट स्कोर बनाने के मामलें में टॉप पर आ गए है।
इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने दूसरी पारी में 214 गेंद में 155 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 9 छक्के लगाए। उन्होंने बेन डकेट (83) के साथ 132 (198) और स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ 108 (122) रन की महत्वपूर्ण शतकीय साझेदारियां निभाई। हालांकि ये टीम को मैच जिताने के लिए काफी नहीं थी। हालांकि स्टोक्स ने अपनी शतकीय पारी के दौरान एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
टेस्ट में लक्ष्य का पीछा करते हुए नंबर 6 या उससे नीचे के बल्लेबाजों द्वारा हाईएस्ट स्कोर
Highest score by No.6 or lower batters in a Test chase:
— Kausthub Gudipati (@kaustats) July 2, 2023
155 - BEN STOKES v AUS, 2023
149* - Adam Gilchrist v PAK, 1999
140 - Daniel Vettori v SL, 2009
137 - Seymour Nurse v AUS, 1969
137 - Asad Shafiq v AUS, 2016#ENGvAUS #TheAshes