Advertisement
Advertisement
Advertisement

बेन स्टोक्स ने रचा इतिहास, 155 रन की पारी खेलकर बनाया महारिकॉर्ड

एशेज 2023 सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए दूसरी पारी में 371 रन का लक्ष्य मिला था। हालांकि पूरी टीम 5वें दिन 327 के स्कोर पर सिमट गयी।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap July 02, 2023 • 20:56 PM
बेन स्टोक्स ने रचा इतिहास, 155 रन की पारी खेलकर बनाया महारिकॉर्ड
बेन स्टोक्स ने रचा इतिहास, 155 रन की पारी खेलकर बनाया महारिकॉर्ड (Image Source: Google)
Advertisement

एशेज 2023 सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए दूसरी पारी में 371 रन का लक्ष्य मिला था। हालांकि पूरी टीम 5वें दिन 327 के स्कोर पर सिमट गयी। टीम की तरफ से कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने दूसरी पारी में बेहतरीन शतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की लेकिन वो नाकाम रहे। लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट मैच में स्टोक्स ने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। स्टोक्स टेस्ट में लक्ष्य का पीछा करते हुए नंबर 6 या उससे निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए हाईएस्ट स्कोर बनाने के मामलें में टॉप पर आ गए है। 

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने दूसरी पारी में 214 गेंद में 155 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 9 छक्के लगाए। उन्होंने बेन डकेट (83) के साथ 132 (198) और स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ 108 (122) रन की महत्वपूर्ण शतकीय साझेदारियां निभाई। हालांकि ये टीम को मैच जिताने के लिए काफी नहीं थी। हालांकि स्टोक्स ने अपनी शतकीय पारी के दौरान एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 

Trending


टेस्ट में लक्ष्य का पीछा करते हुए नंबर 6 या उससे नीचे के बल्लेबाजों द्वारा हाईएस्ट स्कोर

155 - बेन स्टोक्स बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2023

149* - एडम गिलक्रिस्ट बनाम पाकिस्तान, 1999 

140 - डेनियल विटोरी बनाम श्रीलंका, 2009

137 - सेमुर नर्स बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1969

137 - असद शफीक बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2016

चौथी पारी में हाईएस्ट व्यक्तिगत स्कोर (इंग्लैंड)

219- बिल एड्रिच बनाम दक्षिण अफ्रीका, डरबन 1938/39

185*- माइकल एथरटन बनाम दक्षिण अफ्रीका, जोहान्सबर्ग 1995/96

174- डेरेक विलियम रैंडल बनाम ऑस्ट्रेलिया,मेलबर्न 1976/77

173*- मार्क बुचर बनाम ऑस्ट्रेलिया,  लीड्स 2001

155- बेन स्टोक्स बनाम ऑस्ट्रेलिया, लॉर्ड्स 2023

दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली रॉबिन्सन, जोश टंग, जेम्स एंडरसन।

Also Read: Live Scorecard

दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, जोश हेजलवुड। 


Cricket Scorecard

Advertisement