बेन स्टोक्स ने विजयी पचास ठोककर रचा इतिहास, गंभीर-संगाकारा के वर्ल्ड कप फाइनल के अनोखे रिकॉर्ड की बर (Image Source: Twitter)
इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने रविवार (13 नवंबर) को पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। धीमी शुरूआत के बावजूद स्टोक्स ने 49 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 52 रन की विजयी पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
वनडे,टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में अर्धशतक
स्टोक्स वनडे और टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने वाले इंग्लैंड के पहले और दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। स्टोक्स ने 2019 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 98 गेंदों में नाबाद 84 रन की विजयी पारी खेली थी।