बेन स्टोक्स ने विजयी पचास ठोककर रचा इतिहास, गंभीर-संगाकारा के वर्ल्ड कप फाइनल के अनोखे रिकॉर्ड की बराबरी की
इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने रविवार (13 नवंबर) को पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। धीमी शुरूआत के बावजूद...
इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने रविवार (13 नवंबर) को पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। धीमी शुरूआत के बावजूद स्टोक्स ने 49 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 52 रन की विजयी पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
वनडे,टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में अर्धशतक
Trending
स्टोक्स वनडे और टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने वाले इंग्लैंड के पहले और दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। स्टोक्स ने 2019 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 98 गेंदों में नाबाद 84 रन की विजयी पारी खेली थी।
उनसे पहले ये कारनामा भारत के गौतम गंभीर और श्रीलंका के कुमार संगाकारा ने ही किया था। गंभीर ने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप, वहीं संगाकारा ने 2007 वनडे वर्ल्ड कप और 2014 टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में 50 प्लस स्कोर बनाया था।
पहला अर्धशतक फाइनल में
स्टोक्स के टी-20 इंटरनेशनल करियर का यह पहला अर्धशतक था। वह टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहला अर्धशतक जड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी बने हैं। इससे पहले 2010 टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्रेग कीस्वेटर ने ये कारनामा किया था। उस एडिशन में भी इंग्लैंड ट्रॉफी जीता था।
Arise Sir, Ben Stokes #Cricket #T20WorldCupFinal #ENGvPAK #MCG #England #BenStokes pic.twitter.com/xAJjlUbMKk
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 13, 2022
Also Read: LIVE अपडेट्स (T20 WC 2022 Final) - इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान
मुकाबले की बात की जाए तो इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया। 2010 के बाद इंग्लैंड ने दूसरी बार यह ट्रॉफी अपने नाम की थी। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने एक ओवर बाकी रहते हुए जीत हासिल कर ली। सैम करन को 12 रन देकर 3 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।