बेन स्टोक्स ने ऐसा कहकर विराट और अनुष्का का उड़ाना चाहा मजाक, फैन्स ने भी फिर लगाई क्लास
12 दिसंबर। कप्तान विराट कोहली और उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा ने पर्थ जाते हुए अपनी बिजनेस क्लास की सीटें भारत के तेज गेंदबाजों को दे दी। इस बात के गवाह बने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और मौजूदा सीरीज में...
12 दिसंबर। कप्तान विराट कोहली और उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा ने पर्थ जाते हुए अपनी बिजनेस क्लास की सीटें भारत के तेज गेंदबाजों को दे दी। इस बात के गवाह बने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और मौजूदा सीरीज में कमेंटरी कर रहे माइकल वॉन।
वॉन ने इस बात को अपने ट्विटर अकाउंट पर फैंस के साथ साझा किया कि विराट औऱ अनुष्का ने अपनी बिजनेस क्लास की सीटें टीम के तेज गेंदबाजों दे दी। वॉन भी पर्थ जा रही उस फ्लाइट में मौजूद थे।
Trending
माइकल वॉन ने ट्वीट किया, “ मैंने देखा कि विराट कोहली और उनकी वाइफ ने एडिलेड से पर्थ जाने के दौरान अपनी बिजनेस क्लास की सीटें टीम के तेज गेंदबाजों को सौंप दी,जिससे उन्हें ज्यादा आराम मिल सके। खतरनाक ऑस्ट्रेलिया के ही तेज गेंदबाज ज्यादा रिलेक्स नहीं हैं। कप्तान अपने दिल छूने वाले काम से अपने सैनिकों का ध्यान रख रहे हैं।”
माइकल वॉन के इस ट्विट के बाद बेन स्टोक्स ने भी ट्विट किया और लिखा कि कोच ट्रेवर बेलीस ने भी एक दफा ऐसी दिल जीतने वाली हरकत करी थी।
इसके बाद भारतीय फैन्स काफी नाराज हो गए और बेन स्टोक्स की खबर ट्विटर पर लेने लगे। भारतीय फैन्स के कॉमेंट के बाद बेन स्टोक्स ने फिर से ट्विटर पर ट्विट लिखकर भारतीय क्रिकेट फैन्स से माफी मांगी और लिखा कि उनका ऐसा कोई मतलब नहीं था जिससे कोहली को ठेस पहुंचे।
Trevor Bayliss did that for once...@BenDuckett1 #iwontsaywhathappened https://t.co/b9Tmj9CK6V
— Ben Stokes (@benstokes38) December 11, 2018
बेन स्टोक्स ने कहा कि बतौर गेंदबाज वो विराट कोहली की काफी सम्मान करते हैं। मेरा बस यह कहना था जो कोहली ने किया वैसे एक दफा इंग्लैंड के कोच ट्रेवर बेलीस ने भी हमारे लिए साल 2016 में भारत के दौरे पर जाने के दौरान किया था।
Bit of confusion with my last tweet I think,being a bowler I have great respect for Virat doing what he did,I was simply saying our head coach did it for one of our players when we toured India in 2016
— Ben Stokes (@benstokes38) December 11, 2018