Ben Stokes hailed for saving gay duo from homophobic attacks ()
लंदन, 28 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| ब्रिस्टल में नाइट क्लब में हुए विवाद के बाद इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स का अगले महीने से शुरू हो रही एशेज सीरीज में खेलना अभी तक तय नहीं है। इस बीच उस विवाद में शामिल दो गे लड़कों ने स्टोक्स का बचाव किया है।
इन दो लड़कों के मुताबिक उस रात स्टोक्स ने इन दो लड़कों को अभद्र टिप्पणी करने वाले लोगों से बचाया था।
'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, दो गे लड़कों केई बैरी (26), बिली ओ कोनेल (20) ने दावा किया है कि स्टोक्स ने अपनी गिरफ्तारी के बाद जो बयान दिए हैं वह सही हैं। उन्होंने कहा है कि कुछ लोगों ने समलैंगिक भेदभाव संबंधित टिप्पणी की थी जिसके बाद शुरू हुए झगड़े में स्टोक्स इन दोनों को बचाने के लिए कूदे थे।