बेन स्टोक्स ने जड़ा 10वां शतक, 143 साल के इतिहास में ऐसा करने वाले चौथे क्रिकेटर बने
17 जुलाई,नई दिल्ली। बेन स्टोक्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए 176 रन की पारी खेली। स्टोक्स ने पारी में 356 गेंदों का सामना किया,जिसमें 17 चौके
17 जुलाई,नई दिल्ली। बेन स्टोक्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए 176 रन की पारी खेली। स्टोक्स ने पारी में 356 गेंदों का सामना किया,जिसमें 17 चौके औऱ 2 छक्के जड़े।
अपने टेस्ट करियर का 10वां शतक जड़ते ही स्टोक्स ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। जो इस फॉर्मेट के 143 साल के इतिहास में उनसे पहले सिर्फ 3 खिलाड़ी ही कर सके थे।
Trending
स्टोक्स टेस्ट क्रिकेट में 4000 से ज्यादा रन, 10 शतक लगाने वाले औऱ 150 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी दुनिया के चौथे क्रिकेटर बन गए हैं। उनसे पहले वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स (8032 रन+26 शतक+235 विकेट), इंग्लैंड इय़ान बॉथम (5200 रन+ 14 शतक + 383 विकेट) औऱ साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस (13289 रन + 45 शतक+ 292 विकेट) जैसे दिग्गजों ने ही यह कारनामा किया था।
Ben Stokes joins an elite club!
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) July 17, 2020
4000 runs + 10 centuries + 150 wickets (Tests)
Garry Sobers 8032+26+235 (93)
Ian Botham 5200+14+383 (102)
Jacques Kallis 13289+45+292 (166)
Ben Stokes 4248+10+153 (65*)#EngvWI #EngvsWI
इसके अलावा स्टोक्स फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज 8000 रन और 300 विकेट पूरे करने के मामले में इंग्लैंड के दूसरे सबसे तेज क्रिकेटर बन गए हैं। उन्होंने सिर्फ 141 मैचों में यह मुकाम हासिल किया है।
बतौर इंग्लैंड क्रिकेटर उनसे तेज यह कारनामा सिर्फ महान क्रिकेटर डब्लयूजी ग्रेस ने किया। उन्होंने इसके लिए सिर्फ 97 मुकाबले खेले थे।