Ben Stokes (Twitter)
लंदन, 31 मई (CRICKETNMORE)| साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए 2019 वर्ल्ड कप के पहले मैच में इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स का शानदार कैच आकर्षण का केंद्र रहा।
मेजबान टीम ने मैच में दमदार प्रदर्शन किया और साउथ अफ्रीका को 104 रनों से शिकस्त दी। स्टोक्स ने सबसे अधिक 89 रनों की पारी खेली और दो विकेट के साथ एक रन आउट भी किया। हालांकि, बाउंड्री पर उनके द्वारा किया गया आंदिले फेहुलक्वायो का शानदार कैच मैच का मुख्य आकर्षण रहा।
'गार्जियन' ने स्टोक्स के हवाले से बताया, "सच कहूं तो मैं गलत पोजिशन में था। अगर मैं सही पोजिशन में होता तो वह एक आसान सा कैच होता। कैच लेने के बाद मैंने दर्शकों की ओर देखा और वे सभी चिल्ला रहे थे तब मुझे शानदार महसूस हुआ।"