Advertisement

PAK vs ENG: बेन स्टोक्स ने दिखाया बड़ा दिल, सीरीज शुरू होने से पहले ही कर दिया बड़ा ऐलान

इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए पहुंच चुकी है। इसी बीच पाकिस्तान पहुंचते ही बेन स्टोक्स ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है।

Advertisement
Cricket Image for PAK vs ENG: बेन स्टोक्स ने दिखाया बड़ा दिल, सीरीज शुरू होने से पहले ही कर दिया बड़
Cricket Image for PAK vs ENG: बेन स्टोक्स ने दिखाया बड़ा दिल, सीरीज शुरू होने से पहले ही कर दिया बड़ (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Nov 28, 2022 • 04:55 PM

बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड इस समय ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान में है। 17 साल में ये पहली बार है जब इंग्लैंड ने पाकिस्तान का दौरा किया है और तीन मैचों की टेस्ट सीरीज इसलिए भी अहम होगी क्योंकि ये विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी। 1 दिसंबर से इस टेस्ट सीरीज का आगाज़ होना है लेकिन इससे पहले ही इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने एक बड़ा ऐलान किया है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
November 28, 2022 • 04:55 PM

स्टोक्स ने सोमवार को ये घोषणा कर दी कि वो पूरी सीरीज की अपनी मैच फीस पाकिस्तान में बाढ़ से पीढ़ित लोगों की मदद के लिए दान करेंगे। स्टोक्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, "मैं इस टेस्ट सीरीज की अपनी मैच फीस पाकिस्तान बाढ़ पीढ़ितों की मदद के लिए दान कर रहा हूं।"

Trending

अपने पूरे बयान में, इंग्लैंड टेस्ट कप्तान ने कहा: "इस ऐतिहासिक सीरीज के लिए पहली बार पाकिस्तान में होना बहुत अच्छा है। टेस्ट टीम के रूप में 17 साल बाद यहां वापस आना बहुत ही रोमांचक है। लोगों में जिम्मेदारी की भावना है। इस साल की शुरुआत में पाकिस्तान में आई बाढ़ को देखकर बहुत दुख हुआ और इसका देश और लोगों पर काफी प्रभाव पड़ा। इस खेल ने मुझे मेरे जीवन में बहुत कुछ दिया है और मुझे लगता है कि क्रिकेट से परे कुछ वापस देना ही सही है। मैं इस टेस्ट सीरीज से अपनी मैच फीस पाकिस्तान बाढ़ पीढ़ितों में दान करूंगा।"

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

आपको बता दें कि इंग्लैंड की क्रिकेट टीम 2005 के बाद देश में पहली बार तीन टेस्ट खेलने के लिए रविवार तड़के पाकिस्तान पहुंची। इंग्लैंड ने दो महीने पहले पाकिस्तान में टी-20 सीरीज खेली थी। ऐसे में टी-20 सीरीज की ही तरह टेस्ट सीरीज भी रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है। तीन मैचों की सीरीज - विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होने वाली है। इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत 1 दिसंबर से रावलपिंडी में होने वाली है।

Advertisement

Advertisement