इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तानी टीम ने सैम अयूब और कामरान गुलाम की शानदार पारियों के चलते मैच में वापसी कर ली। कामरान ने जहां (118) शतक लगाया तो वहीं, सैम अयूब अपने शतक से चूक गए और 77 रनों पर आउट हुए। हालांकि, जिस तरह से अयूब खेल रहे थे उसे देखकर लग रहा था कि वो शतक लगाकर ही दम लेंगे लेकिन बेन स्टोक्स के मास्टर प्लान के आगे उनकी एक भी ना चली।
टी-ब्रेक से ठीक पहले, इंग्लैंड ने सैम अयूब के धैर्य की परीक्षा लेने की योजना बनाई। तेज गेंदबाजों, पॉट्स और स्टोक्स ने बाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए लंबी गेंदें फेंकी। उन्होंने कुछ शॉट खेले और कुछ को छोड़ दिया। फिर, जिस ओवर में उन्होंने अपना विकेट खोया, उसमें भी यही योजना जारी रही, लेकिन स्टोक्स ने यहां अयूब को सोचने पर मजबूर करने के लिए एक वाइड स्लिप, एक सिली मिड ऑफ और एक शॉर्ट कवर फील्डर रखा था और इसी जाल में अयूब फंस गए।
ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद पॉट्स द्वारा लंबी डिलीवरी थी, लेकिन ओवर की अंतिम गेंद फुल थी और सैम अयूब ने इसे मिड ऑफ पर सीधा चिप कर दिया। उन्होंने सिली मिड ऑफ और शॉर्ट कवर फील्डरों के कारण आधे-अधूरे मन से ड्राइव खेला और आउट हो गए। इस तरह बेन स्टोक्स का ये प्लान काम कर गया और सैम अयूब और कामरान गुलाम के बीच शानदार 149 रन की साझेदारी टूट गई।
— ViratKingdom (@kingdom_virat1) October 15, 2024