भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट (IND vs ENG 3rd Test) में खेला गया था जिसमें मेजबान टीम ने इंग्लिश टीम को 434 रनों से हराकर रौंदकर रख दिया। राजकोट टेस्ट में मिली हार के कारण इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) निराश हैं और इसी बीच उन्होंने आईसीसी के एक नियम में बदलाव की मांग की है।
दरअसल, इंग्लैंड की दूसरी इनिंग के दौरान जैक क्रॉली अंपायर कॉल के तहत LBW आउट दिये गए। अंपायर के इस फैसले को इंग्लिश खिलाड़ी ने तुरंत DRS की मदद से चुनौती दी। ऐसे में जब बड़ी स्क्रिन पर घटना का रिप्ले देखा गया तब पता चला कि गेंद स्टंप पर नहीं लग रहा, लेकिन इसके बावजूद अंपायर का फैसला नहीं बदला। यही वजह है अब बेन स्टोक्स निराश हैं और नियम में बदलाव चाहते हैं।
उन्होंने कहा, 'रिप्ले में गेंद साफ तौर पर स्टंप से बाहर जा रही थी। ऐसे में जब इसे अंपायर का फैसला माना गया और गेंद स्टंप नहीं लग रही थी, तो हम थोड़ा भ्रमित थे। रेफरी ने कहा कि नंबरों के अनुसार यह स्टंप हिट कर ही थी लेकिन ‘प्रोजेक्शन’ गलत था। मैं इसका मतलब नहीं जानता। '
Ben Stokes wants DRS to scrap umpire's call! #INDvENG #India #TeamIndia #England #BenStokes pic.twitter.com/zsdLSgJiht
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 19, 2024