Advertisement

भारत Vs साउथ अफ्रीका: ऐसे 5 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने घरेलू सीरीज में खेली टॉप 5 बेस्ट पारी !

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 2 अक्टूबर से होने वाला है। पहला टेस्ट मैच विशाखापत्नम में खेला जाएगा। भारतीय टीम 3 टेस्ट मैच इस सीरीज में खेलने वाली है। टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat September 27, 2019 • 12:37 PM
Advertisement

अजिंक्य रहाणे  (127 और नाबाद 100 रन, दिल्ली 2015)

Trending


साल 2015 के दिल्ली टेस्ट मैच की दोनों पारियों में अजिंक्य रहाणे ने शतक जमाकर भारत को जीत दिलाने में खास भूमिका निभाई। दरअसल दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में खेला गया यह मैच बेहद ही मुश्किल भरी पिच पर खेला गया था। इस मैच में भारत ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी की।

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने रहाणे के 127 रनों की बदौलत 334 रन बनाए। वहीं दूसरी ओर साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज मुश्किल पिच पर रन बनानें में नाकाम रही। खासकर रविंद्र जडेजा ने अपनी गेंदबाजी का जो तिलस्म साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों के खिलाफ गढ़ा उसने बल्लेबाजों को परेशान किया। साउथ अफ्रीकी टीम पहली पारी में केवल 121 रनों पर आउट हुई। जडेजा ने केवल 12 ओवर की गेंदबाजी के दौरान 5 विकेट चटके। रविंद्र जडेजा की गेंदबाजी ने साबित कर दिया कि बल्लेबाजी इस पिच पर काफी मुश्किल है।

वहीं दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने सोच समझ कर बल्लेबाजी की। रहाणे ने फिर दूसरी पारी में नाबाद 100 रन बनाए और भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका पर बड़ी बढ़त बनानें में अहम भूमिका निभाई। रहाणे के अलावा कोहली ने 88 रनों की पारी खेली। दोनों की पारी के दम पर भारत ने दूसरी पारी में  5 विकेट पर 264 रनों पर पारी घोषित की। ऐसे में साउथ अफ्रीका के सामने अब 481 रनों का टारगेट था। यहां साउथ अफ्रीकी दूसरी पारी 143 रनों पर आउट हुई और भारत को 337 रनों से जीत मिली। रहाणे को उनके शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।



Cricket Scorecard

Advertisement