Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारत Vs साउथ अफ्रीका: ऐसे 5 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने घरेलू सीरीज में खेली टॉप 5 बेस्ट पारी !

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 2 अक्टूबर से होने वाला है। पहला टेस्ट मैच विशाखापत्नम में खेला जाएगा। भारतीय टीम 3 टेस्ट मैच इस सीरीज में खेलने वाली है। टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat September 27, 2019 • 12:37 PM
Advertisement

सचिन तेंदुलकर, 100 (नागपुर टेस्ट, 2010)

Trending


साल 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ नागपुर टेस्ट मैच में भारत की दूसरी पारी में सचिन तेंदुलकर ने शानदार शतकीय पारी खेली थी। हालांकि सचिन तेंदुलकर की 100 रनों की पारी भारत को हार से नहीं बचा पाई लेकिन जो संघर्ष सचिन ने अपनी इस पारी के दौरान दिखाया था वो असाधारण था। इस टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और पहली पारी में हाशिम अमला के 253 नाबाद और जैक कैलिस के 173 रनों की बदौलत 558 रन पर पारी घोषित की। 

इसके बाद भारत ने जब अपनी पारी की शुरूआत की तो साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने कहर बरपाया और 7 विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजों को केवल 233 रनों पर घूटने टेकने पर मजबूर कर दिया। वैसे सहवाग ने 109 रन बनाए थे लेकिन भारत को फॉलोऑन नहीं करने से बचा नहीं पाए थे।

ऐसे में भारत ने फॉलोऑन का सामना किया और अपनी दूसरी पारी शुरू की। दूसरी पारी में एक बार फिर भारतीय बल्लेबाज उम्मीदों पर खड़ा नहीं उतरे लेकिन सचिन तेंदुलकर ने 179 गेंद पर 100 रनों की पारी खेलकर भारत की हार को चौथे दिन तक बचाए रखा। चौथे दिन भारत की दूसरी पारी  319 रनों पर धराशायी हुई और भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक पारी और 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन सचिन तेंदुलकर की 100 रनों की पारी यादगार पारी में शुमार हुई। 



Cricket Scorecard

Advertisement