भारत Vs साउथ अफ्रीका: ऐसे 5 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने घरेलू सीरीज में खेली टॉप 5 बेस्ट पारी !
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 2 अक्टूबर से होने वाला है। पहला टेस्ट मैच विशाखापत्नम में खेला जाएगा। भारतीय टीम 3 टेस्ट मैच इस सीरीज में खेलने वाली है। टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले
मोहम्मद अजहरुद्दीन, 163* (1996, कानपुर)
Trending
साल 1996 में मोहम्मद अजहरुद्दीन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ कानपुर टेस्ट में नाबाद 163 रनों की पारी खेली। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भारत की दूसरी पारी में केवल 229 गेंद पर नाबाद 163 रनों की पारी खेलकर भारत को 280 रनों से जीत दिलाने में खास भूमिका निभाई थी। इस टेस्ट मैच में सचिन तेंदुलकर कप्तान थे। मोहम्मद अजहरुद्दीन की यह पारी आज भी क्रिकेट फैन्स नहीं भूले हैं।
मोहम्मद अजहरुद्दीन ने जिस तरह से अपनी पारी के दौरान 25 चौके जमाए उसने विरोधी गेंदबाजों को काफी परेशान किया। मोहम्मद अजहरुद्दीन की यह पारी काफी यादगार रही थी। इस टेस्ट मैच में मोहम्मद अजहरुद्दीन को उनके आक्रमक शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था।