शार्दुल ठाकुर ने कर दिया कमाल, ऐसा कारनामा साउथ अफ्रीका में करने वाले तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज बने
16 फरवरी, सेंचुरियन। छठे वनडे में एक बार फिर साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज फ्लॉप हो गए और टॉस हारकर पहले खेलते हुए साउथ अफ्रीकी टीम केवल 204 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत को जीत के लिए अब केवल 205 रनों
16 फरवरी, सेंचुरियन। छठे वनडे में एक बार फिर साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज फ्लॉप हो गए और टॉस हारकर पहले खेलते हुए साउथ अफ्रीकी टीम केवल 204 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत को जीत के लिए अब केवल 205 रनों की जरूरत है।
भारत के तरफ से युजवेंद्र चहल 2, कुलदीप यादव 1, हार्दिक पांड्या ने एक विकेट चटकाए। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर ने 4 विकेट और बुमराह को 2 विकेट मिला। लाइव स्कोर
Trending
शार्दुल ठाकुर ने 8.5 ओवर में 52 रन देकर 4 विकेट चटकाए। इसके साथ ही शार्दुल ठाकुर ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया के इन 6 क्रिकेटरों का वाइफ हैं बेहद खूबसूरत, देखें PICS
साउथ अफ्रीकी धरती पर वनडे क्रिकेट में साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाफ एक मैच में किया गया किसी भारतीय तेज गेंदबाज का यह तीसरा सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस हैं।
इससे पहले साल 2011 में मुनफ पटेल ने 29 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे तो वहीं साल 2013 में इशांत शर्मा ने 40 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे।
Best bowling by Indian pacers against the home side in South Africa in ODIs
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) February 16, 2018
4/29 Munaf Patel 2011
4/40 Ishant Sharma 2013
4/52 Shardul Thakur 2018#SAvInd