रणजी ट्रॉफी 2021-22 सीज़न का दूसरा क्वार्टर फाइनल मुंबई की टीम ने उत्तराखंड को 725 रनों के बड़े अंतर से हराकर जीत लिया है। इस मैच में मुंबई के कप्तान पृथ्वी शॉ ने एक शानदार कैच लपका था, जिसका वीडियो अब उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फैंस के साथ शेयर किया है।
पृथ्वी शॉ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से स्लिप में कैच लपकते हुए वीडियो को शेयर किया और लिखा, 'नो एक्सक्यूज़।' इस वीडियो को शेयर करते हुए पृथ्वी ने उनकी फिटनेस पर सवाल करने वाले लोगों को करारा जवाब देना चाहा है। हालांकि इस कैच के बावजूद भी कुछ ऐसे यूजर्स हैं जिन्होंने उन्हें एक बार फिर जमकर ट्रोल कर दिया है।
बता दें कि पृथ्वी ने जिस कैच का वीडियो शेयर किया है। वह उत्तराखंड की फर्स्ट इनिंग से जुड़ा है। मैदान पर दीक्षांशु नेगी बल्लेबाज़ी कर रहे थे। पारी के 39वें ओवर में उत्तराखंड का यह बल्लेबाज़ शम्स मुलानी की गेंद को सही तरह से पढ़ने में नाकाम रहा जिसके बाद वह गेंद उनके बल्ले का एज़ लेकर सीधा स्लिप की तरफ चली गई। मुंबई के लिए वहां पृथ्वी तैनात थे ऐसे में उन्होंने दाई तरफ छलांग लगाते हुए हैरतअंगेज कैच लपक लिया।
