भारत ने रांची में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में न्यूज़ीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने तीन मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है जबकि तीसरा और आखिरी टी-20 मैच खेला जाना बाकी है। इस मैच में वैसे तो कई रोमांचक पल देखने को मिले लेकिन एक पल ऐसा आया जिसे देखकर ड्रेसिंग रूम में बैठे कीवी खिलाड़ी भी हंस पड़े।
ये पल तब आया जब 18वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार गेंदबाज़ी कर रहे थे और इस ओवर की पांचवीं गेंद पर नीशम ने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके बल्ले पर जैसे ही लगी उनका बल्ला टूट गया और बल्ले का एक टूकड़ा ऊपर हवा में चला गया जबकि गेंद ज़मीन पर ही रह गई।
भुवनेश्वर की गेंद पर नीशम का बल्ला टूटते हुए देख सभी हैरान थे लेकिन इस ओवर में भुवी ने जैसी गेंदबाज़ी की नीशम पूरी तरह से बेबस नजर आए। पांचवीं गेंद पर बल्ला टूटा और इसी ओवर की आखिरी गेंद पर भुवी ने नीशम को पंत के हाथों कैच कराकर उनका घमंड भी तोड़ दिया।