Bhuvneshwar Kumar becomes first indian pacer to have 150 wickets in ipl (Image Source: Google)
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने रविवार (17 अप्रैल) को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। अपने कोटे के चार ओवरों में भुवनेश्वर कुमार ने सिर्फ 22 रन देकर 3 विकेट अपने खाते में डाले और शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन और शाहरुख खान से बड़े बल्लेबाजों को आउट किया। इसके साथ ही उन्होंने कुछ खास कीर्तिमान अपने नाम कर लिए।
150 विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज
भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल में 150 विकेट पूरे कर लिए हैं, इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह आठवें खिलाड़ी बन गए हैं। भुवनेश्वर पहले भारतीय तेज गेंदबाज हैं ,जिन्होंने इस टूर्नामेंट में 150 विकेट चटकाए हैं। इससे पहले बतौर तेज गेंदबाज आईपीएल में यह कारनामा सिर्फ लसिथ मलिंगा औऱ ड्वेन ब्रावो ने किया है।