Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2022: भुवनेश्वर कुमार ने शिखऱ धवन को आउट कर बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बने

Bhuneshwar kumar 150 Wickets in IPL: भुवनेश्वर कुमार ने पंजाब के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 अहम विकेट चटकाए, इस दौरान उन्होंने टूर्नामेंट में अपने 150 विकेट भी पूरे किए।  

Advertisement
Bhuvneshwar Kumar becomes first indian pacer to have 150 wickets in ipl  
Bhuvneshwar Kumar becomes first indian pacer to have 150 wickets in ipl   (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 17, 2022 • 05:54 PM

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने रविवार (17 अप्रैल) को पंजाब किंग्स  (PBKS) के खिलाफ शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। अपने कोटे के चार ओवरों में भुवनेश्वर कुमार ने सिर्फ 22 रन देकर 3 विकेट अपने खाते में डाले और शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन और शाहरुख खान से बड़े बल्लेबाजों को आउट किया। इसके साथ ही उन्होंने कुछ खास कीर्तिमान अपने नाम कर लिए। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 17, 2022 • 05:54 PM

150 विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज

Trending

भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल में 150 विकेट पूरे कर लिए हैं, इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह आठवें खिलाड़ी बन गए हैं। भुवनेश्वर पहले भारतीय तेज गेंदबाज हैं ,जिन्होंने इस टूर्नामेंट में 150 विकेट चटकाए हैं। इससे पहले बतौर तेज गेंदबाज आईपीएल में यह कारनामा सिर्फ लसिथ मलिंगा औऱ ड्वेन ब्रावो ने किया है। 

पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट

आईपीएल में पावरप्ले (1 से 6 ओवर के बीच) में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भुवनेश्वर ने अपने नाम कर लिया है। उनके नाम अब पावरप्ले में 54 विकेट हो गए हैं। शिखर धवन को आउट कर भुवनेश्वर ने यह रिकॉर्ड बनाया। इस मामले में उन्होंने संदीप शर्मा (53 विकेट) का रिकॉर्ड तोड़ा। 

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

मैच की बात करें तो भुवनेश्वर के अलावा य़ुवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने चार विकेट चटकाए। जिसके चलते पंजाब की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 151 रनों पर ऑलआउट हो घई। हैदराबाद ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। 
 

Advertisement

Advertisement