भुवनेश्वर कुमार ने रचा इतिहास, कपिल देव के बाद साउथ अफ्रीकी की धरती पर किया ये कारनामा
केपटाउन, 5 जनवरी (CRICKETNMORE)| भुवनेश्वर कुमार ने तीन विकेट लेते हुए न्यूलैंड्स क्रिकेट मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को साउथ अफ्रीका को अच्छी शुरुआत से वंचित रखा। भोजनकाल तक साउथ अफ्रीका 107 रनों
केपटाउन, 5 जनवरी (CRICKETNMORE)| भुवनेश्वर कुमार ने तीन विकेट लेते हुए न्यूलैंड्स क्रिकेट मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को साउथ अफ्रीका को अच्छी शुरुआत से वंचित रखा। भोजनकाल तक साउथ अफ्रीका 107 रनों पर ही अपने तीन विकेट खो चुकी है। पहले सत्र का खेल खत्म होने तक अब्राहम डिविलियर्स 59 और कप्तान फाफ डु प्लेसिस 37 रन बनाकर विकेट पर जमे हुए हैं।
साउथ अफ्रीकी कप्तान डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन भुवनेश्वर ने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर डीन एल्गर को बिना खाता खोले विकेट के पीछे रिद्धिमान साहा के हाथों कैच करा दिया। इस समय टीम का भी खाता नहीं खुला था। क्रुणाल पांड्या की वाइफ बला की खूबसूरत है, देखकर दंग रह जाएगें PHOTOS
Trending
डीन एल्गर का विकेट लेते ही भुवनेश्वर ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली। भुवी साउथ अफ्रीका में पिछले 25 सालों में सीरीज की शुरुआत में सबसे कम गेंदों में विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने सीरीज की पहली पारी की तीसरी गेंद पर ये कारनामा किया।