Advertisement

भुवनेश्वर कुमार ने रचा इतिहास, कपिल देव के बाद साउथ अफ्रीकी की धरती पर किया ये कारनामा

केपटाउन, 5 जनवरी (CRICKETNMORE)| भुवनेश्वर कुमार ने तीन विकेट लेते हुए न्यूलैंड्स क्रिकेट मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को साउथ अफ्रीका को अच्छी शुरुआत से वंचित रखा। भोजनकाल तक साउथ अफ्रीका 107 रनों

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 05, 2018 • 16:53 PM
Bhuvneshwar Kumar begin South Africa tour with a wicket off third ball
Bhuvneshwar Kumar begin South Africa tour with a wicket off third ball ()
Advertisement

इससे पहले नवंबर 1992 में कपिल देव ने साउथ अफ्रीका में खेले गई पहली सीरीज की पहली ही गेंद पर जिम्मी कुक को सचिन तेंदुलकर के हाथों कैच पकड़वाकर आउट किया था।  

टीम का स्कोर सात रन ही पहुंचा था कि एडिन मार्कराम पांच के निजी स्कोर पर भुवनेश्वर की गेंद पर पगबाधा करार दे दिए गए। मेजबान टीम के मुख्य बल्लेबाजों में से एक हाशिम अमला (3) भी भुवनेश्वर की स्विंग में फंस गए और साहा ने उन्हें लपकने में कोई गलती नहीं की। 12 रनों पर ही मेजबान टीम तीन अहम विकेट खो चुकी थी। क्रुणाल पांड्या की वाइफ बला की खूबसूरत है, देखकर दंग रह जाएगें PHOTOS

इसके बाद हालांकि डिविलियर्स और प्लेसिस ने टीम को पहले सत्र का खेल खत्म होने तक कोई और झटका नहीं लगने दिया। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी हो चुकी है। डिविलियर्स ने अभी तक 65 गेंदों की पारी में 11 चौके लगाए हैं। वहीं प्लेसिस ने अभी तक 67 गेंदों का सामना किया है और सात चौके जड़े हैं। 

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस मैच के माध्यम से टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण कर रहे हैं।



Cricket Scorecard

Advertisement