भुवनेश्वर कुमार ने रचा इतिहास, कपिल देव के बाद साउथ अफ्रीकी की धरती पर किया ये कारनामा
केपटाउन, 5 जनवरी (CRICKETNMORE)| भुवनेश्वर कुमार ने तीन विकेट लेते हुए न्यूलैंड्स क्रिकेट मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को साउथ अफ्रीका को अच्छी शुरुआत से वंचित रखा। भोजनकाल तक साउथ अफ्रीका 107 रनों
इससे पहले नवंबर 1992 में कपिल देव ने साउथ अफ्रीका में खेले गई पहली सीरीज की पहली ही गेंद पर जिम्मी कुक को सचिन तेंदुलकर के हाथों कैच पकड़वाकर आउट किया था।
India begin this SA tour with a wicket off third ball - Bhuvneshwar gets Elgar.
This is the quickest India have taken a wicket on a tour since 1992-93 in SA when Kapil Dev dismissed Jimmy Cook off the first ball of the series. #SAvIndTrending
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) January 5, 2018
टीम का स्कोर सात रन ही पहुंचा था कि एडिन मार्कराम पांच के निजी स्कोर पर भुवनेश्वर की गेंद पर पगबाधा करार दे दिए गए। मेजबान टीम के मुख्य बल्लेबाजों में से एक हाशिम अमला (3) भी भुवनेश्वर की स्विंग में फंस गए और साहा ने उन्हें लपकने में कोई गलती नहीं की। 12 रनों पर ही मेजबान टीम तीन अहम विकेट खो चुकी थी। क्रुणाल पांड्या की वाइफ बला की खूबसूरत है, देखकर दंग रह जाएगें PHOTOS
इसके बाद हालांकि डिविलियर्स और प्लेसिस ने टीम को पहले सत्र का खेल खत्म होने तक कोई और झटका नहीं लगने दिया। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी हो चुकी है। डिविलियर्स ने अभी तक 65 गेंदों की पारी में 11 चौके लगाए हैं। वहीं प्लेसिस ने अभी तक 67 गेंदों का सामना किया है और सात चौके जड़े हैं।
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस मैच के माध्यम से टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण कर रहे हैं।