Vaibhav Suryavanshi: बिहार के समस्तीपुर जिले के वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास रच दिया है। वह दुनिया की मशहूर क्रिकेट लीग आईपीएल का हिस्सा बनने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं। 'यह वर्षों की मेहनत का फल है', आपको क्या बताएं हमने तमाम मुश्किलें उठाई लेकिन कभी वैभव को कोई कमी महसूस नहीं होने दी। ये शब्द वैभव सूर्यवंशी के पिता संजीव सूर्यवंशी के हैं।
13 साल के इस लड़के के लिए राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपए खर्च किए। इस बात से आपको ये तो अंदाजा लग गया होगा कि आखिर इसमें कुछ तो बात होगी। वैभव को बचपन से ही क्रिकेट के प्रति लगाव था।
उनका जन्म समस्तीपुर जिले के मोतीपुर में हुआ। पांच साल की उम्र से ही वैभव को उनके पिता संजीव नेट प्रैक्टिस करवाने लगे। यहां तक की बेटे को ज्यादा परेशानी न हो और कोरोना काल में आई चुनौती को कम करने के लिए वैभव के पिता ने घर पर ही नेट लगवाया। इसके बाद वैभव ने समस्तीपुर की क्रिकेट एकेडमी में दाखिला लिया। धीरे-धीरे उम्र के साथ उनका हुनर निखरता गया और ट्रेनिंग बढ़ती गई। वैभव ने पटना के जीसस एकडेमी में मनीष ओझा से भी ट्रेनिंग ली है।