Advertisement

4 ओवर 4 रन और 20 डॉट बॉल, भुवनेश्वर कुमार में बाकी है अभी बहुत दम

जो लोग ये मानकर बैठे हैं कि भुवनेश्वर कुमार टी-20 फॉर्मैट में खत्म हो चुके हैं, उन्हें भुवी का यूपी टी-20 लीग में हालिया प्रदर्शन देखना चाहिए जहां उन्होंने 4 ओवरों में 20 डॉट बॉल्स डाल दिए।

Advertisement
4 ओवर 4 रन और 20 डॉट बॉल, भुवनेश्वर कुमार में बाकी है अभी बहुत दम
4 ओवर 4 रन और 20 डॉट बॉल, भुवनेश्वर कुमार में बाकी है अभी बहुत दम (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Sep 07, 2024 • 11:22 AM

भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इस समय यूपी टी-20 लीग में खेल रहे हैं। जो लोग ये सोच कर बैठे हैं कि भुवी का टी-20 करियर खत्म हो गया है, वो बहुत बड़ी गलतफहमी में हैं क्योंकि शुक्रवार 6 सितंबर को इस लीग के 25वें मुकाबले में भुवी ने एक बार फिर से अपने प्रदर्शन से दिखा दिया कि उनमें अभी भी बहुत दमखम बाकी है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
September 07, 2024 • 11:22 AM

लखनऊ फाल्कन्स और काशी रुद्राज के बीच हुए इस मैच में भुवी ने गेंद को ऐसा लहराया कि काशी के बल्लेबाज़ बस देखते रह गए। लखनऊ फाल्कन्स के इस गेंदबाज़ ने इस मैच में अपने कोटे के 4 ओवर्स में महज 4 रन दिए और 20 गेंदें डॉट डालीं। भुवी की इस शानदार गेंदबाज़ी का ही असर था कि लखनऊ की टीम ने काशी रुद्राज को महज 111 पर ढेर कर दिया।

Trending

जवाब में लखनऊ की टीम ने 112 रनों के आसान से लक्ष्य को महज एक विकेट नुकसान पर 13.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। लखनऊ इस जीत के साथ ही यूपी टी-20 लीग के पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। जबकि रिंकू सिंह की कप्तानी वाली मेरठ मैवरिक्स 14 अंक के साथ लीग में टॉप पर बनी हुई है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

अगर भुवी की बात करें तो 34 वर्षीय खिलाड़ी इस समय टीम इंडिया से बाहर चल रहा है लेकिन अगर वो इसी तरह से गेंदबाजी करते रहे तो शायद वो टीम इंडिया का दरवाजा दोबारा से खटखटा सकते हैं। भुवी करीब 2 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच नेपियर में नवंबर 2022 में खेला था। इस टी-20 मुकाबले में उन्होंने 4 ओवर में 35 रन लुटाए थे और एक भी विकेट हासिल करने में असफल रहे थे। इसके अलावा उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी वनडे मैच जनवरी 2022 और टेस्ट जनवरी 2018 में खेला था।

Advertisement

Advertisement