भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इस समय यूपी टी-20 लीग में खेल रहे हैं। जो लोग ये सोच कर बैठे हैं कि भुवी का टी-20 करियर खत्म हो गया है, वो बहुत बड़ी गलतफहमी में हैं क्योंकि शुक्रवार 6 सितंबर को इस लीग के 25वें मुकाबले में भुवी ने एक बार फिर से अपने प्रदर्शन से दिखा दिया कि उनमें अभी भी बहुत दमखम बाकी है।
लखनऊ फाल्कन्स और काशी रुद्राज के बीच हुए इस मैच में भुवी ने गेंद को ऐसा लहराया कि काशी के बल्लेबाज़ बस देखते रह गए। लखनऊ फाल्कन्स के इस गेंदबाज़ ने इस मैच में अपने कोटे के 4 ओवर्स में महज 4 रन दिए और 20 गेंदें डॉट डालीं। भुवी की इस शानदार गेंदबाज़ी का ही असर था कि लखनऊ की टीम ने काशी रुद्राज को महज 111 पर ढेर कर दिया।
जवाब में लखनऊ की टीम ने 112 रनों के आसान से लक्ष्य को महज एक विकेट नुकसान पर 13.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। लखनऊ इस जीत के साथ ही यूपी टी-20 लीग के पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। जबकि रिंकू सिंह की कप्तानी वाली मेरठ मैवरिक्स 14 अंक के साथ लीग में टॉप पर बनी हुई है।
Bhuvneshwar Kumar bowled 20 dots in his four overs in a UPT20 game last night!#CricketTwittter #India #UPT20 #BhuvneshwarKumar pic.twitter.com/fBlDixTkbz
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) September 7, 2024