Advertisement

भुवनेश्वर कुमार ने बताया अपना प्लान, इस सीरीज से करना चाहते हैं भारतीय टेस्ट टीम में दोबारा वापसी

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का कहना है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को देखते हुए आईपीएल के दौरान ट्रेनिंग करेंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच इस साल अगस्त में पांच मैचों की

Advertisement
Cricket Image for IPL 2021: Bhuvneshwar Kumar Formulated Strategy For Future Preparations In Ipl
Cricket Image for IPL 2021: Bhuvneshwar Kumar Formulated Strategy For Future Preparations In Ipl (Bhuvneshwar Kumar (Image Source: Google))
IANS News
By IANS News
Mar 29, 2021 • 05:00 PM

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का कहना है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को देखते हुए आईपीएल के दौरान ट्रेनिंग करेंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच इस साल अगस्त में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज होनी है।

IANS News
By IANS News
March 29, 2021 • 05:00 PM

हाल ही में भारत दौरे पर आई इंग्लैंड को भारत के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था। क्रिकबज के अनुसार, भुवनेश्वर ने कहा, "मेरी जो भी तैयारियां रहेंगी वो टेस्ट क्रिकेट को ध्यान में रखकर होंगी। हालांकि यह टीम चयन से अलग है लेकिन आईपीएल के दौरान मेरी ट्रेनिंग टेस्ट क्रिकेट को दिमाग में रखकर ही होगी। मैं टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता हूं।"

Trending

उन्होंने कहा, "मुझे खुशी है कि मैंने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया। मैं लंबी अवधि के बारे में नहीं सोच रहा। अतीत में मेरे लिए चीजें आसान नहीं रही हैं, चाहे वो चोट के कारण हो या खराब फॉर्म की वजह से। वर्कलोड मैनेजमेंट में मुझे ध्यान देने की जरूरत है और टीम प्रबंधन भी इसको लेकर कोशिश कर रहा है।"

भुवनेश्वर ने कहा, "मैं लंबे समय तक अनफिट रहा हूं तो मुझे पता है कि अगर लगातार क्रिकेट खेलना है तो फिटनेस ऐसी चीज है जिसे मुझे बरकरार रखने की जरूरत है। मुझे पता है कि सामने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज है इसलिए मैं खुद को फिट रखने की कोशिश कर रहा हूं।"
 

Advertisement

TAGS
Advertisement