Bhuvneshwar Kumar makes a mess of the stumps as Daryl Mitchell walks back for a first ball (Image Source: Twitter)
भारत के स्विंग किंग भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में रंग में लौटते हुए नजर आए। टी-20 वर्ल्ड कप में अपनी बल्लेबाजी से कमाल दिखाने वाले न्यूजीलैंड के ओपनिंग बल्लेबाज डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) को बेहतरीन गेंद से क्लीन बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
भुवी ने मैच के पहले ओवर की तीसरी गेंद पर ऑफ स्टंप के थोड़ी सी बाहर गुडलेंथ पर डाली, जो गिरने के बाद बहुत तेजी से अंदर आई। अपनी पहली गेंद खेल रहे मिचेल कुछ समझ नहीं पाए और गेंद बल्ले और पैड के बीच में से निकलकर सीधा मिडल स्टंप पर जाकर लगी। इस गेंद का सामनें मिचेल हक्के-बक्के रह गए।
अपने पहले ओवर में भुवी ने सिर्फ 2 रन ही दिए।
— Cricsphere (@Cricsphere) November 17, 2021