भुवनेश्वर कुमार ने पहली ही गेंद पर एरॉन फिंच को आउट कर ऑस्ट्रेलियाई टीम को दिया झटका
23 नवंबर। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर जारी दूसरे टी-20 मैच में आस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। आस्ट्रेलिया ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 1-0 से
23 नवंबर। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर जारी दूसरे टी-20 मैच में आस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। आस्ट्रेलिया ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर रखी है। उसने पहले मैच में मेहमान टीम को चार रनों से हराया था। स्कोरकार्ड
भारतीय टीम ने इस मैच के लिए अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है, वहीं आस्ट्रेलिया की टीम में एक बदलाव हुआ है। चोटिल बिली स्टानलेक के स्थान पर नाथन कोल्टर नील को टीम में जगह मिली है।
Trending
आपको बता दें कि भुवनेश्वर कुमार ने पहली ही गेंद पर एरोन फिंच को अपनी स्विंग से चकमा देकर विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा।
Aaron Finch in T20Is since 172 vs Zim:
— Deepu Narayanan (@deeputalks) November 23, 2018
16 (11)
3 (5)
47 (27)
1 (6)
0 (3)
3 (10)
1 (3)
7 (6)
27 (24)
0 (1)
- 105 runs in ten inngs @10.50 (SR 109.37) #AUSvIND
इसके अलावा आपको बता दें कि डार्सी शॉर्ट का कैच पंत ने छोड़ा है। डार्सी शॉर्ट जब 7 रन पर थे तभी उन्होंने एक कैच छोड़ा।
भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, क्रूणाल पांड्या, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और खलील अहमद।
आस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), डार्सी शॉर्ट, क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, बेन मैक्डॉरमेट, एलेक्स कैरी, एंड्रयू टाई, एडम जाम्पा, बेहेरनडोर्फ और नाथन कोल्टर नील।