Advertisement
Advertisement
Advertisement

भुवनेश्वर कुमार ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले इस खास मैदान पर करेंगे ट्रेनिंग, कोच ने खोला राज

19 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की सेवाओं से वंचित रही थी। भुवी पीठ मे चोट के कारण टेस्ट सीरीज औऱ कई लिमिटेड ओवर मैचों मे हिस्सा नहीं ले पा थे। हालांकि एशिया कप के

Advertisement
Bhuvneshwar Kumar
Bhuvneshwar Kumar (Google Search)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 19, 2018 • 12:21 PM

19 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की सेवाओं से वंचित रही थी। भुवी पीठ मे चोट के कारण टेस्ट सीरीज औऱ कई लिमिटेड ओवर मैचों मे हिस्सा नहीं ले पा थे। हालांकि एशिया कप के लिए उनकी वापसी हुई। लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे को देखते हुए उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में आराम दिया गया है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 19, 2018 • 12:21 PM

टीम इंडिया इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया जा रही है। इसके लिए भुवनेश्वर ने अभी से ट्रेनिंग करनी शुरु कर दी है। फिलहाल अभी नेशनल क्रिकेट अकेडमी हैं और 3 से 4 दिन मेरठ के विक्टोरिया पार्क में बिताने वाले हैं। वह मेरठ में अपने कोच संजय रस्तोगी की देखरेख मे ट्रेनिंग करेंगे। 2014 में इंग्लैंड दौरे से पहले भी रस्तोगी ने उनकी काफी मदद की थी। 

Trending

भुवी ने अब तक 26.09 की औसत से टेस्ट क्रिकेट मे 63 विकेट हासिल किए हैं। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS 

स्पोर्ट्स स्टार में छपी खबर के अनुसार संजय रस्तोगी ने पुष्टि की है कि भुवनेश्वर कुमार विक्टोरिया पार्क में तीन-चार दिन ट्रेनिंग करेंगे। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वह भुवी को कोई नई सलाह नहीं देंगे और वह सिर्फ अपनी लाइन और लेंथ पर फोकस करेंगे।

बता दें कि भुवनेश्वर मेरठ के ही रहने वाले हैं और उन्होंने बचपन से ही विक्टोरिया पार्क में काफी क्रिकेट खेला है।

Advertisement

Advertisement