19 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की सेवाओं से वंचित रही थी। भुवी पीठ मे चोट के कारण टेस्ट सीरीज औऱ कई लिमिटेड ओवर मैचों मे हिस्सा नहीं ले पा थे। हालांकि एशिया कप के लिए उनकी वापसी हुई। लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे को देखते हुए उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में आराम दिया गया है।
टीम इंडिया इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया जा रही है। इसके लिए भुवनेश्वर ने अभी से ट्रेनिंग करनी शुरु कर दी है। फिलहाल अभी नेशनल क्रिकेट अकेडमी हैं और 3 से 4 दिन मेरठ के विक्टोरिया पार्क में बिताने वाले हैं। वह मेरठ में अपने कोच संजय रस्तोगी की देखरेख मे ट्रेनिंग करेंगे। 2014 में इंग्लैंड दौरे से पहले भी रस्तोगी ने उनकी काफी मदद की थी।
भुवी ने अब तक 26.09 की औसत से टेस्ट क्रिकेट मे 63 विकेट हासिल किए हैं। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS