डेब्यू हो तो ऐसा, दूसरी ही गेंद पर तंजीम ने किया हिटमैन रोहित शर्मा को किया आउट
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पहले ही ओवर में बिना खाता खोले आउट हो गए।
एशिया कप 2023 में सुपर 4 के छठे मैच में बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है क्योंकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पहले ही ओवर में बिना खाता खोले आउट हो गए। अनुभवी रोहित को डेब्यूटेंट गेंदबाज तंजीम हसन साकिब (Tanzim Hasan Sakib) ने आउट किया। आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेले जा रहे इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
भारतीय पारी का पहला ओवर करने आये दाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज तंजीम ने दूसरी गेंद लेंथ पर वाइड डाली। वहीं रोहित ने इस गेंद पर ड्राइव करने की कोशिश की लेकिन कवर पॉइंट पर खड़े एनामुल हक ने एक आसान सा कैच पकड़ लिया। अपने डेब्यू मैच में रोहित जैसे बल्लेबाज को 0 पर आउट करना तंजीम के लिए किसी सपने से कम नहीं होगा।
Trending
Rohit Sharma dismissed for a 2 ball duck. pic.twitter.com/U199VouPtB
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 15, 2023
बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 265 रन का स्कोर खड़ा किया। बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा 80(85) रन कप्तान शाकिब अल हसन के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए। उनके अलावा तौहीद हृदोय ने 81 गेंद में 5 चौको और 2 छक्कों की मदद से 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
इन दोनों ने 101(115) रन की शतकीय साझेदारी निभाई। वहीं नसुम अहमद ने 45 गेंद का सामना करते हुए 6 चौके और एक छक्के की मदद से 44 रन की पारी खेली। वहीं महेदी हसन 29(23) रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट शार्दुल ठाकुर ने लिए। 2 विकेट मोहम्मद शमी ने लिए। प्रसिद्ध कृष्णा, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा।
Also Read: Live Score
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: लिटन दास (विकेटकीपर), तंज़ीद हसन, अनामुल हक, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान।