CWC25, Yastika Bhatia Ruled Out: भारतीय महिला क्रिकेट टीम को वनडे वर्ल्ड कप 2025 से ठीक पहले बड़ा झटका लगा है। स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज यास्तिका भाटिया चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। उनकी जगह चयनकर्ताओं ने उभरती खिलाड़ी उमा छेत्री को टीम में जगह दी है। यह बदलाव भारत के लिए रणनीतिक तौर पर बड़ा झटका साबित हो सकता है।
30 सिंतबर से शुरु हो रहे महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 से पहले भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है। टीम की भरोसेमंद विकेटकीपर-बल्लेबाज यास्तिका भाटिया घुटने की चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। बीसीसीआई ने उनकी जगह उमा छेत्री को स्क्वॉड में शामिल किया है।
24 वर्षीय यास्तिका हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंडिया-ए के लिए शानदार फॉर्म में नजर आई थीं, जहां उन्होंने लगातार 40+ स्कोर किए थे। हालांकि, रिचा घोष की मौजूदगी में उन्हें वर्ल्ड कप में प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना मुश्किल था, लेकिन उनकी अनुपस्थिति टीम की बैकअप स्ट्रेंथ को कमजोर कर सकती है।