IND vs ENG टेस्ट सीरीज में बड़ा बदलाव, अब ट्रॉफी का नाम बदलकर होगा तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी
इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया का अगला बड़ा चैलेंज 5 टेस्ट मैचों की सीरीज है, जो 20 जून से शुरू होगी। लेकिन इस बार मुकाबला सिर्फ भारत और इंग्लैंड के बीच नहीं होगा, बल्कि क्रिकेट की दो महान हस्तियों के

इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया का अगला बड़ा चैलेंज 5 टेस्ट मैचों की सीरीज है, जो 20 जून से शुरू होगी। लेकिन इस बार मुकाबला सिर्फ भारत और इंग्लैंड के बीच नहीं होगा, बल्कि क्रिकेट की दो महान हस्तियों के नाम पर खेली जाएगी ये सीरीज। जी हां, अब इस सीरीज को तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के नाम से जाना जाएगा।
पहले इस सीरीज को पटौदी ट्रॉफी कहा जाता था, लेकिन इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने मार्च में ही पटौदी परिवार को पत्र लिखकर इस नाम को रिटायर करने की जानकारी दी थी। अब बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, ईसीबी ने सचिन तेंदुलकर और जेम्स एंडरसन के नाम पर ट्रॉफी को नया नाम दे दिया है, जो टेस्ट क्रिकेट में उनके योगदान को सेलिब्रेट करता है। ट्रॉफी के नए नाम का ऐलान टेस्ट सीरीज का आगाज होने से पहले आधिकारिक तौर पर कर दिया जाएगा।
Previously, the series was known as 'the Pataudi Trophy'SachinTendulkar JamesAnderson IndianCricket England ENGvIND pic.twitter.com/EVSjT0ChfZ
mdash; CRICKETNMORE (cricketnmore) June 5, 2025
सचिन तेंदुलकर टेस्ट क्रिकेट के सबसे बड़े रन मशीन रहे हैं। उन्होंने 200 मैचों में 15,921 रन बनाए हैं। वहीं एंडरसन भी 704 विकेट लेकर टेस्ट इतिहास के सबसे कामयाब तेज़ गेंदबाज़ हैं। सचिन और एंडरसन के बीच मुकाबले भी यादगार रहे हैं। दोनों के बीच 14 टेस्ट मैचों में भिड़ंत हुई है, जिसमें एंडरसन ने तेंदुलकर को 9 बार आउट किया है जो कि किसी भी गेंदबाज़ द्वारा सचिन को आउट करने का सबसे ज़्यादा आंकड़ा है। एंडरसन की 350 गेंदों का सामना करते हुए सचिन ने 208 रन बनाए थे, जिसमें 34 चौके शामिल थे।
Also Read: LIVE Cricket Score
अब देखना दिलचस्प होगा कि यह नई ट्रॉफी भारत के नाम होती है या इंग्लैंड के। लेकिन इतना तय है कि टेस्ट क्रिकेट को अब एक नई पहचान मिलने जा रही है जिसमें सम्मान होगा दो दिग्गजों का, और रोमांच होगा भारत-इंग्लैंड के बीच की ऐतिहासिक टक्कर का।