OMG: पहले टेस्ट मैच में रोहित की जगह यह खिलाड़ी खेलेगा
6 नवंबर, राजकोट (CRICKETNMORE)। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 9 नवंबर से शुरू होगा। ऐसे में कोच अनिल कुंबले ने टीम की रणनीति को लेकर मीडिया से बात की और कहा है कि करूण नायर या तो
6 नवंबर, राजकोट (CRICKETNMORE)। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 9 नवंबर से शुरू होगा। ऐसे में कोच अनिल कुंबले ने टीम की रणनीति को लेकर मीडिया से बात की और कहा है कि करूण नायर या तो छठे बल्लेबाज के रूप में टीम इंडिया का हिस्स होगें या फिर पांचवें गेंदबाद के रूप में हार्दिक पांड्या को मौका मिल सकता है।
ना किरण मोरे, ना कोहली ना धोनी, हार्दिक पांड्या की सफलता के पीछे है यह भारतीय दिग्गज
हार्दिक पांड्या के बारे में कोच कुंबले ने कहा कि पांड्या गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। हालांकि टीम की रणनीति पहले टेस्ट मैच के दौरान कैसी होगी इसपर कुंबले ने कुछ नहीं कहा।
Trending
VIDEO: जब विराट कोहली का इस खिलाड़ी ने किया घोर अपमान
हार्दिक पांड्या की ओर इशारा करते हुए कुंबले ने कहा कि पांड्डा 140 के आस- पास की तेजी से गेंदबाजी करने के अलावा बल्लेबाजी का भी विकल्प देते हैं जो पांड्या के लिए काफी अहम है। पांड्या की प्रतिभा दिन – प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
रणजी ट्रॉफी 2016 में हुआ ऐतिहासिक कारनामा, राहुल द्रविड़ के चहेते खिलाड़ी ने रचा वर्ल्ड रिकॉर्ड
इसके उलट करूम नायर के बारे में कुंबले ने कहा कि करूण घरेलू क्रिकेट में अच्छा खेल दिखा रहे हैं इसलिए नायर का चयन टेस्ट टीम में हुआ है। गौरतलब है कि रोहित के चोटिल हो जाने से करूण नायर के लिए पहले टेस्ट मैच में खेलने की राहें खुलती हुई दिखाई पड़ रही है।