कैरेबियाई प्रीमियर लीग 2024 का 20वां मैच त्रिनबागो नाइट राइडर्स और एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स के बीच खेला गया था। इस मैच में कुछ ऐसा देखने को मिला जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। एंटीगुआ के इमाद वसीम (Imad Wasim) आउट होने के बाद मैदान में अंपायर से जा भिड़े जिसके कारण करीब 5 मिनट तक मैदान पर कोई गेंद नहीं फेंकी गई।
राइडर्स की तरफ से एंटीगुआ की पारी का 10वां ओवर करने सुनील नारायण ने पहली गेंद इमाद को डाली जो पैड पर लगी। सुनील ने LBW की अपील कर दी, लेकिन अंपायर ने इमाद को नॉट आउट दिया ऐसे में नाइट राइडर्स के कप्तान पोलार्ड ने DRS लिया, जिसके बाद टीवी अंपायर ने वसीम को LBW आउट दिया। इमाद वसीम इस फैसले से नाखुश होकर अंपायर से बहस करने लगे। उन्होंने सबसे अपील करके कहा कि गेंद को आंखें खोल कर देखिए।
— Cricket Cricket (@cricket543210) September 20, 2024
रीप्ले में साफ पता चल रहा है कि गेंद बल्ले का किनारा लेने के बाद पैड से टकराई थी। फाल्कन्स की ओर से हुई अपील के बाद अंपायरों ने कई बार रिप्ले देखा, जिसके बाद इमाद जोकि नाराज होकर डगआउट में चले गए थे उन्हें वापस बुलाया लिया गया। फैसला बदले जाने पर नाइट राइडर्स के कप्तान पोलार्ड को गुस्सा आ गया। इस समय तक तय नहीं था कि इमाद को वापस खेलने दिया जाएगा या नहीं. पोलार्ड इस मुद्दे पर अंपायर से जाकर बहस करने लगे जिसके कारण मैदान में माहौल गर्मा गया था। काफी सोच विचार के बाद वसीम को दोबारा खेलने का मौका दिया गया।