2026 टी20 वर्ल्ड कप को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये टूर्नामेंट 7 फरवरी से 8 मार्च के बीच खेला जा सकता है और अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम इसके ओपनिंग मैच और फाइनल दोनों की मेजबानी कर सकता है। भारत और श्रीलंका मिलकर कुल 7 वेन्यू पर मैच कराएंगे। वहीं, सेमीफाइनल वेन्यू भी खास शर्तों के साथ तय किए गए हैं।
भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर तारीख और वेन्यू का बड़ा अपडेट सामने आया है। हालांकि ICC की ओर से आधिकारिक शेड्यूल जारी नहीं किया गया है, लेकिन इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में टूर्नामेंट की संभावित टाइमलाइन और स्टेडियमों की जानकारी सामने आई है।
T20 World Cup Update
CRICKETNMORE (cricketnmore) November 9, 2025
The 2026 Men’s T20 World Cup is likely to take place from February 7 to March 8.CricketTwitter T20WorldCup pic.twitter.com/pPIZf9bQtR
रिपोर्ट के मुताबिक, टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन 7 फरवरी से 8 मार्च के बीच कराया जा सकता है। सबसे खास बात यह है कि टूर्नामेंट का पहला मैच और फाइनल दोनों अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलने की योजना है।