1 मई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इन दिनों खिलाड़ियों के जीवन पर आधारित बायोपिक का ट्रेंड काफी जोरशोर से चल रहा है। एक तरफ क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर पर फिल्म 'सचिन अ बिलियन ड्रीम्स' का निर्माण हो रहा है तो वहीं भारतीय क्रिकेट के दो सफलतम कप्तान क्रिकेट लीजेंड मोहम्मद अजहरुद्दीन और महेंद्र सिंह धोनी पर बायोपिक बनकर तैयार है जो कुछ ही दिनों में रूपहर्ले पर्दे पर आ जाएगी।
इन सभी बायोपिक के अलावा एक और महान भारतीय क्रिकेटर पर फिल्म बननें की खबर आ गई है। मुंबई बेस्ट स्टेंड- डप कॉमेंडियन ग्रुप एआईबी ने ऐलान किया है कि भारत के महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ पर एक फिल्म का निर्माण कर रहा है जिसका नाम द्रविड़- द मूवी है। कॉमेंडियन ग्रुप एआईबी ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर इस बात का खुलासा करते हुए फिल्म का एक पोस्टर पोस्ट किया है। उस पोस्टर में लिखा गया है “द्रविड़ –द मूवी कमिंग सून”
ग्रुप एआईबी द्वारा ऐसा करते ही क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशी का ठिकाना ही नहीं है। क्रिकेट प्रेमी इस मूवी का दिल थाम कर इंतजार करने लगे हैं। सभी जानते हैं कि राहुल द्रविड़ ने अपने करियर में जो कारनामा किया था वो अद्भूत था। अपने पूरे करियर में द्रविड़ सचिन के साए में खेलते रहे लेकिन इनसबके बावजूद राहुल द्रविड़ ने अपने खेल से क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीतने में कामयाब रहे थे।
राहुल द्रविड़ पर बन रही इस बायोपिक का सभी को बेसर्ब्री से इंतजार है।
Dravid: The Movie!
— All India Bakchod (@AllIndiaBakchod) April 29, 2016
Coming soon! pic.twitter.com/8AtIqCNyZM