Advertisement

जन्मदिन विशेष: जानिए ऐसा क्या हुआ जब महान डॉन ब्रैडमैन को मौत से लड़ना पड़ा था

सर डोनाल्ड ब्रैडमैन क्रिकेट के खेल के एक ऐसे सितारे हैं जो हमेशा याद किए जाएंगे। उनकी मृत्यु के 17 साल बाद भी बल्लेबाजी के ऐसे कई रिकॉर्ड उनके नाम अभी भी कायम है जिनके आसपास कोई खिलाड़ी नहीं है। आइए इस महान बल्लेबाज के

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat August 27, 2018 • 14:15 PM
जन्मदिन विशेष: जानिए ऐसा क्या हुआ जब महान डॉन ब्रैडमैन को मौत से लड़ना पड़ा था Images
जन्मदिन विशेष: जानिए ऐसा क्या हुआ जब महान डॉन ब्रैडमैन को मौत से लड़ना पड़ा था Images (Twitter)
Advertisement

तीन ओवरों में ही ठोक दिया शतक

साल 1931 को एक घरेलू मैच के दौरान डॉन ब्रैडमैन ने ब्लैकहीथ इलेवन के तरफ से लिथगोव इलेवन के खिलाफ खेलते हुए मात्र 3 ओवरों में ही शतक जमाने का कारनामा कर दिखाया था। उन्होंने पहले ओवर में 6 6 4 2 4 4 6 1 (33 रन), दूसरे ओवर में 6 4 4 6 6 4 6 4 (40 रन) औऱ तीसरे ओवर में 1 6 6 1 1 4 4 6 ( इन 29 में से 27 रन ब्रैडमैन ने और वेंडल बेल ने 2 बनाए थे) की बदौलत सिर्फ 18 मिनट के अंदर ही अपना शतक पूरा किया था।

Trending


बल्लेबाजी के अलावा मैदान पर किया यह काम

सर डॉन ब्रैडमैन ना सिर्फ बल्लेबाजी में माहिर थे बल्कि क्रिकेट की अन्य बारीकियों को भी समझते थे। साल 1933 में उन्होंने न्यू साउथ वेल्स से क्रिकेट अंपायरिंग की परीक्षा पास की और बाद में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में हुए ग्रेड लेवल के मैचों में मैदान अंपायर की भूमिका निभाई।

मौत से की थी जंग



Cricket Scorecard

Advertisement