जन्मदिन विशेष: जानिए ऐसा क्या हुआ जब महान डॉन ब्रैडमैन को मौत से लड़ना पड़ा था
सर डोनाल्ड ब्रैडमैन क्रिकेट के खेल के एक ऐसे सितारे हैं जो हमेशा याद किए जाएंगे। उनकी मृत्यु के 17 साल बाद भी बल्लेबाजी के ऐसे कई रिकॉर्ड उनके नाम अभी भी कायम है जिनके आसपास कोई खिलाड़ी नहीं है। आइए इस महान बल्लेबाज के
सर डोनाल्ड ब्रैडमैन क्रिकेट के खेल के एक ऐसे सितारे हैं जो हमेशा याद किए जाएंगे। उनकी मृत्यु के 17 साल बाद भी बल्लेबाजी के ऐसे कई रिकॉर्ड उनके नाम अभी भी कायम है जिनके आसपास कोई खिलाड़ी नहीं है। आइए इस महान बल्लेबाज के 10वें जन्मदिवस के मौके पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें।
जन्मस्थल एवं पूरा नाम
Trending
डॉन ब्रैडमैन का जन्म 27 अगस्त साल 1908 को ऑस्ट्रलिएके न्यू साउथ वेल्स के कोटामुंद्रा शहर में हुआ था। उनका पूरा नाम डोनाल्ड जॉर्ज ब्रैडमैन है।
चाहने वाले इस नाम से बुलाते थे
डोनाल्ड ब्रैडमैन के चाहने वाले उन्हें "दी बॉय फ्रॉम बौराल", "ब्रैडल्स", "दी व्हाइट हेडली" के नाम से जानते थे तो वहीं क्रिकेट जगत के लोगों ने उन्हें "डॉन" का खिताब दिया है।