Virat Kohli Angry Video: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) को लगातार ही ऑस्ट्रेलियन मीडिया और फैंस की तरफ से टारगेट किया जा रहा है। आलम ये है कि जब से टीम इंडिया मेलबर्न पहुंची है तब से ही विराट और टीम इंडिया के दूसरे खिलाड़ियों के बारे में नेगेटिव खबरे चल रही हैं। इसी बीच एक बार फिर ऑस्ट्रेलियन फैंस ने किंग कोहली के साथ बदसलूकी की है।
दरअसल, मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन विराट कोहली 86 बॉल पर 36 रन बनाकर आउट हुए। वो एक बार फिर ऑफ स्टंप की बॉल को छेड़ते हुए अपना विकेट गंवा बैठे जिसके बाद जैसे ही वो ड्रेसिंग रूम की तरफ जा रहे थे वैसे ही ऑस्ट्रेलियन फैंस ने उन्हें देखकर छेड़ते हुए Boo की आवाज निकालना शुरू कर दिया।
विराट ने ऑस्ट्रेलियन फैंस की इस छोटी हरकत को इग्नोर किया और वो शांति से अपने रास्ते में चलते रहे, लेकिन इसी बीच अचानक से वो रुक गए और वापस पीछे आकर अपना गुस्सा दिखाते नज़र आए। इस दौरान एक सिक्योरिटी पर्सन ने कोहली को संभाला और उन्हें शांत करके अंदर भेजा। गौरतलब है कि मेलबर्न टेस्ट के दौरान ऐसा पहली बार देखने को नहीं मिला।
The booing Aussie fans should thank god that this Virat Kohli is in his bhajan-kirtan phase.
— Johns (@JohnyBravo183) December 27, 2024
pic.twitter.com/5mrTQW39Bj