Cricket Image for WTC Final: बीजे वॉटलिंग ने करियर की आखिरी पारी में टूटी उंगली के साथ की विकेटकीपिं (Image Source: Google)
अपने इंटनरेशनल करियर का आखिर मुकाबला खेल रहे न्यूजीलैंड के दिग्गज विकेटकीपर बीजे वॉटलिंग (BJ Watling) ने भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में इतिहास रच दिया। वॉटलिंग ने इस अहम मुकाबले में कुल 5 कैच लपके, जिसमें पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में 3 शिकार शामिल है।
दूसरी पारी में वॉटलिंग ने विराट कोहली, अंजिक्य रहाणे और रविंद्र जडेजा का कैच लपका।
इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने के मामले में भारत के महान विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी (MS Dhoni) का रिकॉर्ड तोड़ दिया। बतौर विकेटकीपर वॉटलिंग ने 127 पारियों में 257 कैच लपके हैं। जबकि धोनी ने बतौर विकेटकीपर भारत के लिए 166 पारियों में 256 कैच लपके थे।