सुपर किंग्स, रॉयल्स के निलंबन पर कोर्ट पहुंचे सुब्रमण्यम स्वामी
चेन्नई, 21 सितम्बर - | भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीमों चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स को निलंबित करने के फैसले के खिलाफ मद्रास उच्च न्यायालय में याचिका
चेन्नई, 21 सितम्बर - | भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीमों चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स को निलंबित करने के फैसले के खिलाफ मद्रास उच्च न्यायालय में याचिका दायर की। स्वामी ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी के हस्तक्षेप के कारण दोनों टीमों के साथ न्याय नहीं किया गया।
स्वामी ने अपनी याचिका में कहा है, "क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार की ओर से राजनीति प्रेरित और गलत नियति से दाखिल की गई याचिका पर बंबई उच्च न्यायालय, सर्वोच्च न्यायालय और न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) मुकुल मुद्गल की अध्यक्षता वाली समिति और न्यायमूर्ति आर. एम. लोढ़ा समिति की कार्यवाही पूरी तरह गलत दिशा में हुई।"
Trending
भाजपा नेता ने अपने पास कुछ बेहद संवेदनशील दस्तावेज होने का भी दावा किया है तथा मामले से संबद्ध लोगों की पहचान गोपनीय रखने के उद्देश्य से वह इन दस्तावेजों को अदालत के समक्ष बंद लिफाफे में ही पेश करेंगे।
स्वामी के अनुसार इन दस्तावेजों से यह साबित हो जाएगा कि आईपीएल की दोनों टीमों के साथ अन्याय हुआ है और एकतरफा कार्यवाही की गई है।
(आईएएनएस)