एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में हमेशा की तरह एक बार फिर सभी की निगाहें विराट कोहली पर ही टिकी थीं। विराट कोहली जो लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में उन्होंने फॉर्म में आने के संकेत दिए। मोहम्मद नवाज की गेंद पर आउट होने से पहले विराट कोहली ने 35 रन बनाए और ठीक-ठाक प्रदर्शन किया।
ठीक-ठाक प्रदर्शन हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि विराट कोहली ने ये 35 रन 34 गेंदों पर 102.94 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए बनाए। वहीं विराट कोहली जब 0 के स्कोर पर थे तब उन्हें एक जीवनदान भी मिला था। बॉलीवुड एक्टर और फेमस फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने विराट के इस प्रदर्शन के बाद उनपर तंज कसा है।
— Bleh (@rishabh2209420) August 28, 2022
केआरके ने अपने ट्वीट में विराट कोहली को टैग करते हुए लिखा, 'भाई विराट कोहली 0 पर ड्रॉप होने के बाद 35 रन बनाना भी बड़ी बात है। बधाई हो।' केआरके के इस ट्वीट पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि केआरके ने विराट कोहली पर तंज कसा हो इससे पहले भी केआरके किंग कोहली पर तंज कस चुके हैं।
Bro @imVkohli 0 Par drop Hone Ke Baad 35 runs Banana Bhi Badi Baat Hai. Congrats. #IndiaVsPakistan #AsiaCup2022
— Kamal Rashid Kumar (@kamaalrkhan) August 28, 2022