Advertisement

IPL 2024: ऋषभ पंत राजस्थान के खिलाफ हार से हुए निराश, बताया दिल्ली कैपिटल्स ने कहां की गलती

राजस्थान रॉयल्स (RR) ने गुरुवार (28 मार्च) को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 12 रन से हरा दिया। दो मैच में राजस्थान की यह लगातार दूसरी

Advertisement
 IPL 2024: ऋषभ पंत राजस्थान के खिलाफ हार से हुए निराश, बताया दिल्ली कैपिटल्स ने कहां की गलती
IPL 2024: ऋषभ पंत राजस्थान के खिलाफ हार से हुए निराश, बताया दिल्ली कैपिटल्स ने कहां की गलती (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 29, 2024 • 12:06 AM

सीजन में लगातार दूसरी हार से निराश पंत ने बताया कि कहां जाकर दिल्ली की टीम से गलती हुई। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 29, 2024 • 12:06 AM

पंत ने कहा, “ हार से निश्चित रूप से निराश हूं, हालांकि अच्छी चीज यह है कि हम इस हार से सीखने का प्रयास करेंगे। गेंदबाज़ी में हमने 16 ओवर तक अच्छी गेंदबाज़ी की, बल्लेबाज कभी-कभी डेथ ओवरों में जाकर तेजी से रन बनाते हैं, जो इस मैच में हुआ। मार्श और वॉर्नर ने अच्छी शुरूआत दी, लेकिन हमनें बीच के ओवरों में कुछ विकेट गवांई और आखिरी ओवरों में हमारे पास बनाने को काफी रन थे। हम चाहते थे कि नॉर्खिया डेथ में हमारे लिए गेंदबाजी करें, और कभी-कभी आपक के खिलाफ रन बनते हैं। उम्मीद करता हूं कि हम अगले मैच में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।”

Trending

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद राजस्थान ने 5 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए।  टॉप स्कोरर रहे रियान पराग ने 45 गेंदों में 7 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 84 रन की पारी खेली। पराग को विजयी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Also Read: Live Score

लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स 5 विकेट गवाकर 173 रन ही बना सके। डेविड वॉर्नर ने 34 गेंदों में 49 रन और ट्रिस्टन स्टब्स ने 23 गेंदों में नाबाद 44 रन की पारी खेली।

Advertisement


Advertisement