शिमरोन हेटमायर की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने यहां दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2021 के 50वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को तीन विकेट से हराया। दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 136 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली ने हेटमायर के 18 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 28 रन के दम पर 19.4 ओवर में सात विकेट पर 139 रन बनाकर मैच जीता।
बता दें कि सोमवार (4 अक्टूबर) को पंत का 24वां बर्थडे था। आईपीएल में दूसरी बार ऐसा है जब आईपीएल में कोई कप्तान अपने बर्थडे पर मुकाबला जाती है। इससे पहले 2011 में सचिन तेंलुकर ने बतौर कप्तान अपने बर्थडे पर मुंबई इंडियंस को जीत दिलाई थी।
Captains winning an IPL match on their birthday:-
— Kausthub Gudipati (@kaustats) October 4, 2021
Sachin Tendulkar (MI) in 2011
Rishabh Pant (DC) today#IPL2021 #DCvCSK