IPL 2021: रोमाचक मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने CSK को तीन विकेट से हराया,10 साल बाद हुआ ऐसा
शिमरोन हेटमायर की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने यहां दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2021 के 50वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को तीन विकेट से हराया। दिल्ली के कप्तान ऋषभ...
शिमरोन हेटमायर की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने यहां दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2021 के 50वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को तीन विकेट से हराया। दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 136 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली ने हेटमायर के 18 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 28 रन के दम पर 19.4 ओवर में सात विकेट पर 139 रन बनाकर मैच जीता।
Trending
बता दें कि सोमवार (4 अक्टूबर) को पंत का 24वां बर्थडे था। आईपीएल में दूसरी बार ऐसा है जब आईपीएल में कोई कप्तान अपने बर्थडे पर मुकाबला जाती है। इससे पहले 2011 में सचिन तेंलुकर ने बतौर कप्तान अपने बर्थडे पर मुंबई इंडियंस को जीत दिलाई थी।
Captains winning an IPL match on their birthday:-
— Kausthub Gudipati (@kaustats) October 4, 2021
Sachin Tendulkar (MI) in 2011
Rishabh Pant (DC) today#IPL2021 #DCvCSK
सीएसके की ओर से रविंद्र जडेजा और शार्दूल ठाकुर ने दो-दो विकेट लिए, जबकि दीपक चाहर, जोश हेजलवुड और ड्वेन ब्रावो को एक-एक विकेट मिला। इस जीत के साथ ही दिल्ली की टीम 13 मैचों में 10 जीत के साथ 20 अंक लेकर तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है।
लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और पृथ्वी शॉ 12 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 18 रन बनाकर आउट हुए। इसके कुछ देर बाद श्रेयस अय्यर (2) भी ज्यादा देर टिक नहीं सके।
शिखर धवन ने फिर पंत के साथ पारी को संभाला, लेकिन पंत भी 12 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के के सहारे 15 रन बनाकर तीसरे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। फिर रिपल पटेल को जडेजा ने आउट कर सीएसके को चौथी सफलता दिलाई। रिपल ने 20 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 18 रन बनाए।
इसके बाद रविचंद्रन अश्विन (2) को शार्दूल ने आउट कर दिल्ली को पांचवां झटका दिया। शार्दूल ने फिर इसी ओवर की आखिरी गेंद पर धवन को आउट कर दिल्ली की पारी लड़खड़ा दी। धवन 35 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों के सहारे 39 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
हेटमायर ने विस्फोटक पारी खेल दिल्ली को सुखद स्थिति तक पहुंचाया लेकिन अंतिम ओवर में अक्षर (5) रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, नए बल्लेबाज के रूप में उतरे कैगिसो रबादा ने पहली ही गेंद पर चौका जड़ टीम को जीत दिलाई।
Delhi Capitals Are Now at top of the points table
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 4, 2021
.
.#IPL #IPL2021 #CSKvDC #Cricket pic.twitter.com/Dxrxq1JAYO
इससे पहले, सलामी बल्लेबाज फाफ डुपलेसीस और रुतुराज गायकवाड़ ने पारी की शुरूआत की। दोनों बल्लेबाजों के बीच 28 रनों की ही साझेदारी हुई थी कि अक्षर पटेल ने डुपलेसीस (10) को आउट कर सीएसके को पहला झटका दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए इस सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे रॉबिन उथ्थपा। पिछले मैच में शतक लगाने वाले रुतुराज आज फिर से अच्छी लय में लग रहे थे, पर उन्हें एनरिच नॉ˜जे ने आउट कर पवेलियन भेजा। रुतुराज ने 13 रन बनाए। इसके बाद मोइन अली (5) और उथ्थपा (19) रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद अंबाटी रायुडू और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पारी को संभाला और दोनों के बीच पांचवे विकेट के लिए 64 गेंदों पर 70 रनों की साझेदारी की। इस दौरान रायुडू ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया।
एक समय लग रहा था ये दो बल्लेबाज टीम को बड़े स्कोर की ओर ले जाएंगे, पर आवेश ने धोनी (18) को आउट कर सीएके को करारा झटका दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए जडेजा और रायुडू ने पारी के अंत तक बल्लेबाजी की। रायुडू ने 43 गेंदों में पांच चौकों ओर दो छक्के की मदद से 55 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि जडेजा एक रन बनाकर नाबाद रहे।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
दिल्ली की ओर से अक्षर ने दो जबकि नॉ˜जे, आवेश खान और अश्विन ने एक-एक विकेट लिया।