Advertisement
Advertisement
Advertisement

सभी खिलाड़ी अच्छी लय में और मानसिक रूप से तैयार : कोहली

नागपुर, 24 नवंबर | साउथ अफ्रीका के खिलाफ नागपुर में बुधवार को होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को कहा कि भारतीय खिलाड़ी अच्छी लय में हैं और ऊंचे मनोबल

Advertisement
सभी खिलाड़ी अच्छी लय में और मानसिक रूप से तैयार : कोहली
सभी खिलाड़ी अच्छी लय में और मानसिक रूप से तैयार : कोहली ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 24, 2015 • 03:42 PM

नागपुर, 24 नवंबर | साउथ अफ्रीका के खिलाफ नागपुर में बुधवार को होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को कहा कि भारतीय खिलाड़ी अच्छी लय में हैं और ऊंचे मनोबल के साथ तीसरा टेस्ट खेलने उतरेंगे। कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम ने मोहाली में हुए पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका को तीन दिन में ही मात दे दी थी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 24, 2015 • 03:42 PM

हालांकि बेंगलुरू में दूसरा टेस्ट बारिश की भेंट चढ़ने से कोहली खुश नहीं थे। बेंगलुरू टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों ने पहले दिन साउथ अफ्रीकी टीम को 214 रनों पर समेट दिया था, लेकिन बारिश के कारण शेष चार दिनों का मैच हो ही नहीं सका और दूसरा टेस्ट ड्रॉ रहा। कोहली ने मैच की पूर्व संध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, "ऐसा नहीं है कि यह पहली बार हो रहा है, और ऐसा भी नहीं है कि यह आखिरी बार हुआ है, क्योंकि मौसम पर हमारा कोई नियंत्रण नहीं है। हमारा नियंत्रण कठिन मेहनत करने पर जरूर है।"

Trending

कोहली ने कहा, "हमने जमकर अभ्यास किया है और हमारे सभी खिलाड़ी पूरी तरह फिट हैं, अच्छी लय में नजर आ रहे हैं और उनका आत्मविश्वास ऊंचा है।" नागपुर के जामठा स्टेडियम में भी विकेट के सूखा और स्पिन के अनुकूल होने की उम्मीद है और रन कम ही बनने के आसार हैं।

कोहली ने नागपुर टेस्ट के लिए हालांकि अंतिम एकादश का खुलासा नहीं किया और कहा कि विकेट देखने के बाद ही अंतिम फैसला किया जाएगा और इस टेस्ट के लिए टीम में कुछ बदलाव हो सकते हैं। कोहली ने कहा, "परिस्थितियों के लिहाज से किसी टेस्ट टीम में कई हरफनमौला खिलाड़ी होने चाहिए। उनमें से एक स्पिन गेंदबाजी करने वाला और एक तेज गेंदबाजी करने वाला हो तो अच्छा है। टीम में अभी सिर्फ एक जगह रिक्त है, जो टीम में संतुलन ला सकता है और इसका फैसला परिस्थितियों को देखने के बाद अंतिम समय में लिया जाएगा।"

(आईएएनएस)

Advertisement

TAGS
Advertisement