Advertisement
Advertisement
Advertisement

केकेआर ने सनराइजर्स को 35 रन से हराया, ब्रैड हॉग औऱ यादव रहे जीत के हीरो

ब्रैड हॉग (17/2) औऱ उमेश यादव (34/2) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रन से हरा दिया।

Advertisement
David Warner
David Warner ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 04, 2015 • 06:20 PM

कोलकाता/4 मई (CRICKETNMORE) । ब्रैड हॉग (17/2) औऱ उमेश यादव (34/2) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रन से हरा दिया। 168 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 132 रन ही बना सकी। हैदराबाद को पारी के पहले ही ओवर में डेविड वॉर्नर और नमन ओझा के रूप में दोहारा झटका देने के लिए उमेश यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 04, 2015 • 06:20 PM

चुनौतीपूर्ण स्कोर का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरूआत बेहद खराब रही और विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर केवल 4 रन बनाकर ही वापस पवेलियन लौट गए। उमेश यादव ने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर उन्हें अपना शिकार बनाया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए नमन ओझा (0) को तो यादव ने खाता भी नहीं खोलने दिया और टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 6 रन हो गया। इस सीजन में खराब फॉर्म से गुजर रहे शिखर धवन (15 रन) ने पारी को संभालनें की कोशिश करी लेकिन असफल रहे। हरफनमौला खिलाड़ी मोइसेस हेन्रिकेस हैदराबाद की तरफ से सबसे सफल खिलाड़ी रहे। हेन्रिकेस ने 33 गेदों में 2 चौकों औऱ 2 छक्कों की मदद से 41 रन की पारी खेली। इसके अलावा हैदराबाद के सभी बल्लेबाज फेल साबित हुए। हालांकि अंत में कर्ण शर्मा ने 20 गेदों में 32 रन की पारी खेलकर हार के अंतर को कम कर दिया । कोलकाता की तरफ से हॉग औऱ यादव ने दो-दो और योहान बोथा, आंद्रे रसेल और पीयूष चावला ने एक-एक विकेट लिया। 

Trending

पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइटराइडर्स की शुरूआत कप्तान गंभीर और उथप्पा ने बेहद ही शानदार ढ़ंग से की । दोनों बल्लेबाजों ने शुरू से ही धमाकेदार बल्लेबाजी करने का सिलसिला कायम रखा और पहले विकेट के लिए 6.2 ओवर में ही 57 रन की पार्टनरशिप कर दी। कप्तान गंभीर ने 23 गेंद खेलकर 31 रन की पारी खेली जिसमें 5 दनादन चौके शामिल थे। गंभीर को  करण शर्मा ने मॉर्गन के हाथों कैच कराकर आउट किया। कप्तान के आउट होते ही उथप्पा ने जिम्मेदारी लेते हुए रनों की गति को तेज करने का प्रयास करने लगे। इसी क्रम में उथ्प्पा 30 रन बनाकर करण शर्मा का ही शिकार बने। दूसरे विकेट के लिए उथप्पा ने मनीष पांडे के साथ मिलकर 24 रन की पार्टनरशिप करी। आंद्रे रसेल कोई कमाल नहीं कर पाए तो साथ ही कोलकाता नाइटराइडर्स  के विकटों का पतन तेजी से होने लगा औऱ देखते ही देखते 5 विकेट केवल 111 रन पर गिर गए। 

इसके बाद यूसुफ पठान ने पांडे के साथ मिलकर पारी को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। मनीष पांडे ने 26 गेंद पर 2 छक्के और 1 चौके की सहायता से 33 रनों का किमती योगदान दिया तो यूसुफ पठान ने कोलकाता की पारी को संकट से मिकालते हुए 20 ओवर्स में 167 रन कर पहुंचाने में कारगर भुमिका निभाई। 

पठान ने केवल 19 गेंद पर 4 चौके की सहायता से 30 रन की नॉट आउट पारी खेली। गेंदबाजी में हैदराबाद के गेंदबाद भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 42 रन खर्च कर 2 विकेट लिए तो शानदार गेंदबाजी करते हुए स्पिनर करण शर्मा ने केवल 29 रन देकर 2 कीमती विकेट अपने खाते में डाले।

Advertisement

TAGS
Advertisement