Advertisement

इंग्लैंड ने जोफ्रा आर्चर को WI के खिलाफ दूसरे टेस्ट से अचानक किया बाहर,तोड़ा था ये नियम

मैनचेस्टर, 16 जुलाई | इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को वेस्टइंडीज के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में से बाहर कर दिया है क्योंकि उन्होंने टीम के बॉयो सिक्योर प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया था। इंग्लैंड...

Advertisement
Jofra Archer
Jofra Archer (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 16, 2020 • 04:13 PM

मैनचेस्टर, 16 जुलाई | इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को वेस्टइंडीज के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में से बाहर कर दिया है क्योंकि उन्होंने टीम के बॉयो सिक्योर प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया था। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने एक बयान में कहा, "आर्चर अब पांच दिन आइसोलेशन में रहेंगे और इस दौरान उनके दो कोविड-19 टेस्ट किए जाएंगे जिनका आइसोलेशन पीरियड खत्म होने से पहले निगेटिव आना जरूरी है।"

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 16, 2020 • 04:13 PM

आर्चर ने कहा, "जो मैंने किया उसके लिए बेहद सॉरी। मैंने न सिर्फ खुद को बल्कि पूरी टीम और प्रबंधन को खतरे में डाला। मैंने जो किया उसके परिणाम से वाकिफ हूं और मैं इसके लिए हर किसी से माफी मांगना चाहता हूं।"

Trending

उन्होंने कहा, "टेस्ट मैच का हिस्सा न बनकर मुझे काफी दुख हो रहा है, खासकर जिस मुकाम पर सीरीज है उसे देखते हुए। मुझे लग रहा है कि मैंने दोनों टीमों की निराश किया है और मैं एक बार फिर माफी मांगता हूं।"

ईसीबी ने बताया कि वेस्टइंडीज टीम इससे वाकिफ है और जो उपाय किए गए हैं उससे संतुष्ट है।

विंडीज ने पहले मैच में इंग्लैंड को चार विकेट से मात दी थी और तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली थी।
 

Advertisement

Advertisement