विराट कोहली मैदान पर अपनी बेबाक और खुलकर एक्सप्रेस करने वाली छवि के लिए जाने जाते हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेले गए हालिया मुकाबले में एक बार फिर उनका यही अंदाज देखने को मिला। इस मैच के दौरान कोहली और पंजाब के स्पिनर हरप्रीत बरार के बीच एक दिलचस्प बातचीत कैमरे में कैद हुई।
ओवर के बीच में विराट कोहली हरप्रीत बरार से पंजाबी में बोले, "20 साल हो गए मेनु। तेरो कोच नू वी जानदा मैं। तेरा हाथ ठीक हो गया, तेज मारके स्टंप तोड़ देणा।" इसका मतलब था - "मुझे खेलते हुए 20 साल हो गए। मैं तुम्हारे कोच को भी जानता हूं। अब तुम्हारा हाथ सही हो गया है, तो तेज गेंद फेंक कर स्टंप उड़ा देगा।"
विराट के इन शब्दों पर हरप्रीत बरार ने शांत प्रतिक्रिया दी। वह सफाई देते नजर आए कि वह कोहली से बहस नहीं कर रहे थे, बस अपनी बात रख रहे थे। हालांकि माहौल थोड़ा गर्म था, लेकिन बात ज्यादा नहीं बढ़ी और दोनों खिलाड़ियों ने खेल को सहज बनाए रखा।